Tejaswi Yadav In Patna: MY के साथ BAAP भी! क्या है यह फैक्टर जिस पर बोले तेजस्वी- हम मर मिटने को तैयार; समझिए पूरी स्ट्रैटेजी
Bihar politics: बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में जनविश्वास रैली को संबोधित किया जहां उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी समुदायों को लेकर चलने वाली है.
![Tejaswi Yadav In Patna: MY के साथ BAAP भी! क्या है यह फैक्टर जिस पर बोले तेजस्वी- हम मर मिटने को तैयार; समझिए पूरी स्ट्रैटेजी Tejaswi Yadav in Patna claimed his party RJD is MY BAAP party bihar Lok Sabha elections 2024 Tejaswi Yadav In Patna: MY के साथ BAAP भी! क्या है यह फैक्टर जिस पर बोले तेजस्वी- हम मर मिटने को तैयार; समझिए पूरी स्ट्रैटेजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/03/f713618472c9a454cf0d64a6c48702a61709461183665860_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tejaswi Yadav News: बिहार के औरंगाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी की हुई जनसभा के बाद राजनीतिक हवा बदल चुकी है. बीजेपी जहां लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर MY (मुस्लिम और यादव) समीकरण के जरिए मुस्लिम और यादव तुष्टिकरण की आरोप लगाती रही है. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रविवार (3 मार्च, 2024) को इसे बिहार की राजधानी पटना में जन विश्वास रैली के दौरान सरेआम स्वीकार करने के साथ कहा कि न केवल माई (MY) बल्कि आरजेडी "बाप (BAAP) की भी पार्टी है. उन्होंने इस दौरान जनता से आशीर्वाद मांगा और कहा कि लोग उनका साथ दें, वे उनके लिए मर मिटने को तैयार हैं.
बिहार में माई का मतलब मां और बाप का मतलब पिता होता है, लेकिन अंग्रेजी में इस शब्द को अगर लिखे तो "MY BAAP" है जिसका मतलब भी तेजस्वी यादव ने समझाया है. तेजस्वी यादव के मुताबिक, "RJD सिर्फ MY (मुस्लिम-यादव) की पार्टी नहीं है बल्कि BAAP की पार्टी भी है. B का मतलब- बहुजन, A का मतलब अगड़ा, A का मतलब आधी आबादी (महिलाएं) और P का मतलब Poor यानी गरीब. आप लोग जैसी ताकत देंगे हमलोग वैसा काम करेंगे."
"जब हम बाप बोल रहे तो ए टू जेड हो गया..."
लालू यादव के छोटे बेटे के अनुसार, "हमारे साथ आप हैं और जब बाप हम बोल रहे हैं तो ए टू जेड हो गया...पूरी बहुजन, अगड़ी, आधी आबादी और गरीब आ गए." तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोग हमारी पार्टी को MY की पार्टी कहते हैं लेकिन मैं कह रहा हूं कि हमारी पार्टी माई और बाप की पार्टी है. इसमें सब आते हैं.
लालू ने घुटने न टेके, हम भी नहीं टेकेंगे- तेजस्वी
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने इस दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर एजेंसियों के जरिए विपक्षी दलों को डराने धमकाने का भी आरोप लगाया. वह बोले कि उनकी पार्टी या नेता नहीं झुकेंगे. लालू यादव ने बीजेपी के सामने घुटने नहीं टेके और न वह टेकेंगे.
तेजस्वी यादव ने आगे बिहार की जनता से लिए ताकत मांगी और कहा कि वे उनका साथ दें. वह बोले- हम आपके लिए मर मिटने को तैयार हैं. आरजेडी में R का मतलब Rights यानी अधिकार, J का मतलब जॉब्स यानी नौकरियां और D का मतलब डेवलपमेंट यानी विकास है...यही हमारा मकसद है.
ये भी पढ़ें:Pawan Singh: BJP से टिकट मिलने के 24 घंटे के भीतर पवन सिंह ने किया चुनाव लड़ने से इनकार, बताई ये वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)