नई दिल्ली:  सदन क्यों नहीं आ रहे तेजस्वी ? सदन में इस नेता की कुर्सी क्यों खाली है? रहस्यमयी नेता की तरह तेजस्वी क्यों कर रहे व्यवहार ? ये सारे ऐसे सवाल हैं जिनपर बिहार की राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है. बिहार विधानसभा का आज तीसरा दिन है और सबकी निगाह उस कुर्सी पर है जो खाली पड़ी है. सत्ता पक्ष के लाख उकसाने के बावजूद पार्टी के नेताओं को तेजस्वी के न आने को लेकर कोई जवाब नहीं सूझ रहा.


खबर ये है कि तेजस्वी लोक सभा में हुई हार से ज़्यादा घर में हुए कलह से परेशान हैं. तेजस्वी ने ये भी नहीं बताया कि आखिर इतने दिनों तक वह अज्ञातवास में कहां थे. जब वापस लौटे तो कहा कि सदन में आएंगे लेकिन अब तक अनुपस्थित रहे. उनका इंतज़ार हो रहा है. बीजेपी नेता उनकी अनुपस्थिति पर चुटकी ले रहे हैं.


तेजस्वी यादव को लेकर बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने तंज कसा कहा है. उन्होंने कहा है कि नेता विपक्ष को हम लोग भी विधानसभा में खोज रहे थे. नेता विपक्ष कहीं नहीं दिखे, उनकी प्राथमिकता कुछ और है.


संजय सरावगी ने आगे कहा, '' लोकतंत्र के मंदिर में आना नेता विपक्ष को गवारा नहीं है. लंबे समय तक गायब रहे और अब सदन में नहीं आ रहे. वजह क्या है, ये तेजस्वी यादव ही बता सकते हैं.''


वहीं चमकी बूखार पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ''चमकी मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जवाब दे चुके हैं. पूरी सरकार बीमारी से बचाव में लगी है. सरकार ने बीमारी को लेकर स्थिति साफ कर दी है. स्वास्थ्य मंत्री की ओर से भी जवाब आ गया है. हंगामा करना विपक्ष का काम है, वो करते रहेंगे.


वहीं, तेजस्वी यादव को लेकर कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना ने पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता क्यों नहीं आ रहे, ये जानकारी वही दे सकते हैं. विपक्ष के नेता का सदन में आना बड़ा मुद्दा नहीं है. चमकी मामले पर हम सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं. सरकार की ओर से पूरे मामले पर लीपापोती की गई. आज भी हम लोग सदन में सरकार से जवाब मांगेंगे. सरकार को बीमारी को लेकर जवाबदेही तय करनी होगी.


यह भी देखें