तेजप्रताप के जूते चुरा साली ने मांगे 10 लाख रूपये तो भाई तेजस्वी ने की 50 हजार में 'डील'
लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी के पहले सालियों ने जूते चुराने की परंपरा को निभाया. जूता पाने की एक ही शर्त थी कि दस लाख दो और जूते वापस ले लो. जब ये रस्म चल रहा था तभी तेजप्रताप की बचाव में तेजस्वी सामने आए.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने 12 मई को धूमधाम से शादी कर ली. तेजप्रताप ने राजद विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ शादी की. शादी में जहां कई बड़ी हस्तियों को बुलाया गया था तो वहीं लालू यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात यादगार रही. शादी में बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी कैबिनेट के कई सहयोगी, दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव भी पहुंचे.
दस लाख दो और जूते ले लो
लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी के पहले सालियों ने जूते चुराने की परंपरा को निभाया. जूता पाने की एक ही शर्त थी कि दस लाख दो और जूते वापस ले लो. जब ये रस्म चल रहा था तभी तेजप्रताप की बचाव में तेजस्वी सामने आए. मोल भाव शुरू हुआ. तेजस्वी ने दस लाख के बदले बीस रुपये देने की पेशकश की और साली साहिबा से कहा की आपके पीछे इनकम टैक्स वाले पड़ जाएंगे. इसलिए पहली किश्त बीस रुपये रखो. साली तमतमा गई पर अपने ज़िद पर अड़ी रही.
तेजस्वी ने भाई तेजप्रताप की साली संग की खूब चुहलबाजी
मजे की बात ये थी कि तेजप्रताप का जूता किसी और ने पहले ही चुरा लिया था जिसकी भनक दोनों भाइयों को नहीं थी. आखिर में पचास हज़ार रुपये पर बात बनी. लेकन जूते तो थे नहीं इसलिए सालियों ने भी जूते की जगह चप्पल दिए और कहा ये भी पहला किश्त है आगे बाकी पैसा दोगे तो जूते भी मिलेंगे.
तेजप्रताप को छोटे भाई तेजस्वी ने सालियों से बचाया
शादी के फील्ड में तेजप्रताप की तरफ से भाई तेजस्वी बैटिंग और बॉलिंग करते नज़र आए. तेजस्वी ने कहा कि चार दिन तक देश दुनियाँ की राजनीति छोड़कर पूरी तरह से शादी के माहोल में रहा. सभी बहनों और जीजा के साथ खूब मस्ती की. सभी बहन के बच्चे भी आए थे उनके साथ वर्षों बाद समय बिताने के मौका मिला. जब ये पूछा कि हनीमून के लिए कहाँ जाएंगे तो तेजस्वी ने कहा सबसे अच्छी जगह बाली है वहाँ बड़े भाई को भी अच्छा लगेगा. हालांकि अभी तय नहीं हुआ है कब जाएंगे.
तेजस्वी ने जिंदगी को लेकर दिए टिप्स
तेजस्वी ने अपने भाई तेजप्रताप को शादी के टिप्स भी दिए जिसमें उन्होंने शादी के बाद कि जिंदगी को कैसे जीएं इसपर बात की. तेजस्वी से जब पूछा कि अब आपकी बारी है तो तेजस्वी थोड़ा शरमाए पर तुरंत ही कहा मेरी शादी के पहले मोदी सरकार के इनकम टैक्स वाले उन्हें भी फंसा देंगे. तेजप्रताप की शादी 12 मई को पटना में धूम धाम से हुई . तेजप्रताप बिहार के महुआ से विधायक हैं और महागठबंधन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. तेजप्रताप के एक भाई और सात बहनें हैं. सभी बहनों की शादी हो चुकी है. शादी में सभी रस्म अदा किए गए. तेजप्रताप पूजा पाठ में ज़्यादा रहते हैं. पटना में अपने पुराने आवास के पीछे एक सरकारी ज़मीन पर मन्दिर बनवाया जो पिछले दिनों सुर्खियों में था.