नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और बिहार लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. उत्तर प्रदेश में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामने आकर हार स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि अति आत्म विश्वास के चलते हार हुई, हम इसकी समीक्षा करेंगे. वहीं बिहार की अररिया में आरजेडी के सरफ़राज आलम ने बीजेपी के प्रदीप सिंह को 61788 वोटों से हरा दिया है.


उत्तर प्रदेश और बिहार में बीजेपी के बेहद खराब प्रदर्शन पर विरोधियों ने हमला बोलना शुरू कर दिया है. बिहार में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीबीआई और ईडी के बहाने बीजेपी पर कटाक्ष किया है.


तेजस्वी यादव ने कहा, ''जिस तरह से बीजेपी ने विकास छोड़कर विनाश का काम शुरू किया है, धर्म और जाति में लड़ाने का काम किया है. किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पा रहे हैं, पूंजिपतियों को भगा रहे हैं. चाहे नीरव मोदी, विजय माल्या हों या ललति मोदी हों.''


तेजस्वी यादव ने कहा, ''इसी प्रकार से बिहार के उपमुख्यमंत्री भी इतने घोटाले में फंसे हैं लेकिन ना तो जांच हो रही है और ना ही कोई कार्रवाई हो रही है. हमें आशंका है कि मोदी जी और अमित शाह के इशारे पर ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसी और तेज हो जाएंगी.''


पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ''कल सोनिया गांधी जी के साथ डिनर के दौरान एक सकारात्मक मीटिंग रही. इस मीटिंग में बीस दलों के नेता शामिल हुए थे. एक पहल जारी है और हम लोग सही दिशा में जा रहे हैं. महागठबंधन जनता और समय की मांग है. हम लोगों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए.''