नई दिल्ली: दिल्ली चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हैं और प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. कभी बड़ी रैलियां, तो कभी छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाएं, तो कभी लोगों से मिलकर उम्मीदवार समर्थन जुटा रहे हैं. दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा को हरी नगर से उम्मीदवार बनाया है. बग्गा सोशल मीडिया पर हमेशा से ही काफी एक्टिव रहे हैं लेकिन अब प्रत्याशी बनने के बाद वह सड़क पर घूम कर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं.


उम्मीदवारी मिलने के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए थे बग्गा

तेजिंदर सिंह बग्गा का कहना है कि जैसे ही उनको टिकट मिला उनको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग हैशटैग ट्रेंड करने लगे. एक में उनको हराने की बात होने लगी तो एक में उनकी जीत की बात होने लगी. इससे यह तो जरूर साफ हो रहा है कि लोगों की नजर हरि नगर विधानसभा पर है और तेजिंदर सिंह बग्गा एक चुनौती है.

आप नेताओं पर लगाया ध्रुवीकरण की राजनीति का आरोप

एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए बग्गा ने कहा, "वोट को ध्रुवीकरण की कोशिश हम नहीं कर रहे बल्कि आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया कर रहे हैं. आप नेता बयान देते हैं कि हम शाहीन बाग के लोगों के साथ हैं. ये वह लोग हैं जिन्होंने बसों में आग लगाई, तोड़फोड़ की और आम आदमी पार्टी उनके साथ होने की बात कर रही है. इसीलिए हम कहते हैं कि हम हिंदुस्तान के लोगों के साथ हैं."

'आप' ने कि सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति, विकास कहीं नहीं

बग्गा ने इसके साथ ही केजरीवाल सरकार के उन दावों पर भी सवाल उठाए, जिसमें वह विकास की बात करते हैं. बग्गा ने कहा, "केजरीवाल सरकार बातें जरूर करती है लेकिन हकीकत उससे कहीं अलग है. क्योंकि पिछले पांच सालों के दौरान दिल्ली में ना तो एक नया अस्पताल खुला, ना ही नया स्कूल, ना ही कोई नया फ्लाईओवर बना और ना ही कोई विकास का काम हुआ. उन्होंने पांच साल सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप करने का काम किया है."

हरि नगर के लिए लाएंगे अलग घोषणा पत्र

तेजिंदर सिंह बग्गा जनता के बीच जाकर यह भरोसा दिलवा जरूर रहे हैं की अगर वह चुनाव जीते हैं तो 60 दिनों के अंदर हरि नगर इलाके में प्रदूषण से लड़ने के लिए स्मोक टावर लगवाएंगे, जिससे कि प्रदूषण की स्थिति बेहतर हो सके. बग्गा के मुताबिक जल्द ही वह हरि नगर के लिए एक अलग घोषणापत्र भी लाएंगे जिसमें हरिनगर से जुड़े हुए मुद्दों का जिक्र होगा.

शिक्षा पर उठ रहे सवालों का दिया जवाब

बग्गा की डिग्री और शिक्षा को लेकर उठे सवालों पर जवाब देते हुए बग्गा ने कहा, "मेरी शिक्षा के बारे में जो भी जानकारी है वह सार्वजनिक है और उसमें कुछ भी गलत या छुपाने के लिए नहीं है. रही बात जो लोग उस पर सवाल उठा रहे हैं यह वह लोग हैं जिनके पूर्व कानून मंत्री और पार्टी के विधायक फर्जी डिग्री के आरोप में जेल भी जा चुके हैं. उनका चुनाव हाईकोर्ट रद्द कर चुका है."

ये भी पढ़ें

दिल्ली चुनाव VIP Seat: केजरीवाल के सामने मजबूत नहीं बीजेपी-कांग्रेस की चुनौती

शाह बोले- Wi-Fi ढूंढते हुए बैटरी खत्म हो गई, केजरीवाल का पलटवार- ‘सर, Wi-Fi के साथ बैटरी चार्जिंग भी फ्री है’