शादी से किया इंकार तो टीवी एंकर को कर लिया किडनैप, कई कंपनियों की मालिक है महिला
Hyderabad Police: उप्पल पुलिस स्टेशन में आरोपी महिला के खिलाफ अपहरण, गलत तरीके से रोकना और गलत तरीके से बंधक बनाकर रखने की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है. आगे की जांच चल रही है.
Hyderabad woman abducts TV anchor: तेलंगाना पुलिस ने एक महिला व्यवसायी को एक टीवी एंकर का कथित तौर पर पीछा करने और शादी के इरादे से उसका अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान भोगीरेड्डी तृष्णा (31 वर्ष) के रूप में हुई है. महिला डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस चलाती हैं. दो साल पहले एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर टीवी एंकर प्रणव सिस्टला की तस्वीरें देखने के बाद वह प्रणव पर फिदा हो गई थी.
इसके बाद तृष्णा ने प्रणव का फ़ोन नंबर कहीं से तलाशा और इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के जरिए प्रणव से संपर्क किया. इस पर प्रणव ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी फोटो का इस्तेमाल किया है और विवाह साइट पर एक फर्जी अकाउंट बनाया है. उन्होंने इस बारे में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज करा रखी है.
एंकर ने शादी से किया इंकार तो रची अपहरण की साजिश
एंकर की तरफ से मना करने के बाद भी तृष्णा लगातार एंकर प्रणव को मैसेज भेजती रही. परेशान होकर प्रणव ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. इससे परेशान होकर तृष्णा ने एंकर से शादी करने की ठान ली. कथित तौर पर उसने प्रणव के अपहरण की योजना बनाई और इसके लिए चार लोगों को हायर किया. इन लोगों ने प्रणव की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उनकी कार पर एक ट्रैकिंग डिवाइस भी लगाया. 11 फरवरी को हायर किए गए बदमाशों ने कथित तौर पर टीवी एंकर का अपहरण कर लिया और महिला के ऑफिस में ले गए. वहां इन चारों ने प्रणव के साथ मारपीट भी की.
महिला से बात करने के लिए हामी भरकर खुद को छुड़ाया
पुलिस ने बताया कि अपनी जान के डर से टीवी एंकर प्रणव महिला की कॉल का जवाब देने के लिए तैयार हुए. इस वादे के बाद बदमाशों ने प्रणव को जाने दिया. वहां से निकलने के बाद प्रणव ने उप्पल पुलिस स्टेशन में अपहरण, गलत तरीके से रोकना और गलत तरीके से बंधक बनाकर रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया. जांच के दौरान, पुलिस ने आरोपी महिला को उन चार लोगों के साथ पकड़ लिया, जिन्हें उसने अपहरण को अंजाम देने के लिए नियुक्त किया था. आगे की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें