Telangana: पैगंबर की गुस्ताखी के आरोपी MLA टी राजा की बीजेपी में होगी वापसी, abp न्यूज से बोले- पार्टी मेरे साथ
BJP MLA T Raja: पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बाद बीजेपी ने तेलंगाना से विधायक टी राजा को पार्टी से निलंबित कर दिया था. अब एक बार फिर उनकी वापसी होने वाली है.

T Raja Back In BJP: बीजेपी से निलंबित तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह की एक बार फिर पार्टी में वापसी होने वाली है. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने इस बारे में बयान दिया है. सिकंदराबाद सांसद ने कहा है कि टी राजा की जल्द पार्टी में वापसी होगी. टी राजा पर पैगंबर मुहम्मद की शान में गुस्ताखी का केस है. वहीं, पार्टी में वापसी का संकेत मिलने के बाद टी राजा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में खुशी जताई है.
एबीपी से बात करते हुए टी राजा ने कहा कि जी किशन रेड्डी जी को धन्यवाद, जो उन्होंने मेरा निलंबन वापस लेने की बात कही है. पार्टी मेरे साथ है.
विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे
विधायक टी राजा सिंह का विवादित बयानों से गहरा नाता रहा है. मार्च में महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक रैली में मुसलमानों के खिलाफ हेट स्पीच को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था. टी राजा सिंह पर भारतीय दंड संहिता की धाराएं 295, 504 और 506 लगाई गई थीं. आईपीसी की धारा 295 किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा के स्थान को नुकसान पहुंचाने या अपवित्र करने से जुड़ी है, जबकि 504 और 506 जानबूझकर अपमान और आपराधिक धमकी से संबंधित हैं.
इससे पहले फरवरी में भी उनके खिलाफ महाराष्ट्र के लातूर जिले में शिवजयंती कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से नफरत भरे भाषण के लिए एक एफआईआर दर्ज की गई थी.
बीते साल किया गया था गिरफ्तार
अगस्त 2022 में सिंह को तेलंगाना पुलिस ने इस्लाम 2और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया था. इसके बाद ही बीजेपी ने उनकी टिप्पणी से खुद को दूर कर लिया और उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

