Couple Beaten In Telangana: तेलंगाना में जादू-टोने के शक में एक जोड़े की पिटाई का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. राज्य के संगारेड्डी जिले स्थित गांव में पहले तो ग्रामीणों ने पहले तो कपल को पेड़ से बांध दिया और फिर डंडों से उनकी पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के कोलकर गांव की है. ग्रामीणों को शक था कि गांव में एक कपल काला जादू कर रहा है, जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और दोनों को पकड़ लिया गया. कपल को रस्सियों के सहारे एक पेड़ से बांधकर लटका दिया. इसके बाद दोनों का पिटाई की गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कपल पेड़ से लटका दिखाई दे रहा है. उसके चारों ओर गांव वालों की भीड़ इकठ्ठा है. 


कपल को अस्पताल में कराया गया भर्ती


घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को ग्रामीणों को पकड़ से छुड़ाया. कपल को हल्की चोटें आई हैं और दोनों को अस्पताल भेजा गया है. पुलिस के अनुसार, मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.


पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों ने यादैया और उनकी पत्नी श्यामम्मा के खिलाफ काला जादू करने का आरोप लगाया था. आरोपों के चलते ग्रामीणों का एक समूह जबरन उनके घर में घुस गया और उन्हें गांव के अंदर ही एक जगह पर ले जाया गया. यहां जोड़े को पेड़ से बांध दिया गया और उनके साथ मारपीट की गई.