Telangana News: आदिवासियों और वन विभाग की टीम के बीच झड़प, 10 अरेस्ट
Telangana: आदिवासी जो कि पोडु (वन की ज़मीन जिस पर सदियों से वो खेती करते आ रहे हैं ) के किसान हैं उनकी शिकायत है कि उनकी झोपड़ियों को अवैध रूप से हटाया जा रहा है. जिसका उन्होंने विरोध किया.
Telangana News: तेलंगाना के मंचीयरयाल जिले (Manchiryal District) के कोयापोशागुडेम में तनाव की स्थिति है. शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन आदिवासियों (Tribals) और वन अधिकारियों (Forest Officials) के बीच झड़प हुई. वन विभाग ने आदिवासियों को सरकारी ज़मीन से हटाने के लिए पुलिस की मदद से ड्राइव चलाई. जिसके तहत वन विभाग की भूमि पर बनी अवैध झोपड़ियों (Illegal Huts) को हटाने का काम किया गया.
दांडेपल्ली मंडल के कोयापोशगुड़ा में लगभग 300 पुलिस वन विभाग के जवानों को तैनात किया गया है. जिनकी मदद से वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर आदिवासियों द्वारा बनाई गई झोपड़ियों को हटाने की कोशिश की गई.
वन विभाग की इस कार्रवाई से उन झोपडियों में रह रहे आदिवासियों में काफी नाराजगी है. इसके विरोध में महिला किसानों ने मिर्च पाउडर और लाठियों से झोंपड़ियों को हटा रहे वन पुलिसकर्मियों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान विभाग की टीम और प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच कुछ झड़प भी हुई.
आदिवासियों ने लगाया ये आरोप
वहां रह रहे आदिवासी जो की पोडु (वन की ज़मीन जिस पर सदियों से वो खेती करते आ रहे हैं ) के किसानों हैं उनकी शिकायत है कि उनकी झोपड़ियों को अवैध रूप से हटाया जा रहा है. जिसका उन्होंने विरोध किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारी आदिवासियो पर कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरास्त में भी लिया है. इस झड़प में 10 महिला पोडू किसानों को स्थानीय थाने ले जाया गया.
इस बीच आदिवासी अधिकार संघर्ष समिति ने कोयापोशागुडेम में आदिवासियों के साथ वन अधिकारीयों के व्यवहार के ख़िलाफ़ संयुक्त आदिलाबाद जिले में सोमवार 11 जुलाई को बंद का आह्वान किया है.
इसे भी पढ़ेंः-