तेलंगाना में कोविड-19 के 1,949 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं 10 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,163 हो गई. राज्य में अब 27,901 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जबकि अब तक कुल 1,70,212 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,99,276 हो गई है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे ज्यादा 291 मामले, इसके बाद रंगारेड्डी में 156 और मेडचल मल्काजगिरि में 150 मामले सामने आए हैं. तीन अक्टूबर को कुल 51,623 नमूनों की जांच हुई. बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब तक 32,05,249 नमूनों की जांच हो चुकी है. यहां संक्रमण से मृत्यु दर 0.58 फीसदी है और स्वस्थ होने की दर 85.41 फीसदी है.
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 65 लाख के पार
भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस संक्रमण 65 लाख के आंकड़े के पार पहुंच चुका है. दुनिया में सबसे तेजी से संक्रमण भारत में ही फैल रहा है. पिछले 24 घंटों में 75 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए. जबकि बीते 24 घंटे के दौरान 82,260 संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं इस दौरान 940 संक्रमितों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही देश में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण से 1,01,782 संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 65,49,373 हो गई है. इनमें से अब तक 1,01,782 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 9,37,625 हो गई है. बीते शनिवार को देश में कुल एक्टिव केस की सख्या 9 लाख 44 हजार के पार थी.
देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र लगातार कोरोना की सबसे बुरी मार झेलने वाला राज्य बना हुआ है. यहां अब तक 14 लाख मामले दर्ज हो चुके हैं. वर्तमान में महाराष्ट्र में 2,61,313 एक्टिव मामले हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.
बता दें कि एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.
दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी 1.53 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई, PNG के भी दाम घटे
पश्चिम बंगाल: TMC कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की रैली पर किया हमला, 7 लोग गिरफ्तार