Telangana Medical Student Tries To Kill Herself: तेलंगाना से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां एक छात्रा ने अपने सीनियर से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के वारंगल जिले में काकतीय मेडिकल कॉलेज (केएमसी) की प्रथम वर्ष की छात्रा ने अपने सीनियर से परेशान किए जाने के बाद बुधवार (22 फरवरी) को एक सरकारी अस्पताल में आत्महत्या का प्रयास किया.
पुलिस ने बताया कि अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात छात्रा को स्टाफ और डॉक्टरों ने बेहोश पाया, जिसके बाद उन्होंने उसका इलाज किया. पुलिस ने कहा कि उसकी हालत गंभीर होने के बाद उसे हैदराबाद के एक राजकीय अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि अभी उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है. वारंगल के पुलिस आयुक्त एवी रंगनाथ ने बताया कि छात्रा के पिता ने कॉलेज के सीनियर छात्र पर अपनी बेटी को परेशान करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है और मामले में कड़ी जांच की मांग की है.
कॉलेज ने जांच के लिए समिति का किया गठन
शिकायत में छात्रा के पिता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया विभाग में महिला की सीनियर (सेकंड ईयर) छात्रा और एक डॉक्टर उसे नीचा दिखा रहे थे और परेशान कर रहे थे. शिकायत में उन्होंने आगे कहा कि उन लोगों ने एक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के ऑनलाइन ग्रुप में महिला के खिलाफ कमेंट्स भी पोस्ट किए थे. छात्रा के पिता ने कहा कि टॉर्चर न सहन करने के कारण उनकी बेटी ने खुदकुशी का प्रयास करने का फैसला लिया. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम इसे आत्महत्या का प्रयास मान रहे हैं और आगे की जांच के आधार पर सही कारणों का पता चलेगा." उन्होंने कहा कि एक बार जब छात्रा ठीक हो जाएगी तो पुलिस को और जानकारी मिलेगी. जिसके आधार पर आगे की योजना और जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें