तेलंगाना विधानसभा के लिए AIMIM ने अकबरुद्दीन ओवैसी को चुना सदन का नेता
एआईएमआईएम की कार्यकारी समिति ने पार्टी अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में यहां पार्टी मुख्यालय, दारुल इस्लाम में अकबरुद्दीन को फ्लोर नेता के रूप में निर्वाचित किया.
हैदराबाद: अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने पांच बार के विधायक अपनी पार्टी के कद्दावर नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को तेलंगाना विधान सभा में पार्टी के फ्लोर लीडर के रूप में चुना है. एआईएमआईएम की कार्यकारी समिति ने पार्टी अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में यहां पार्टी मुख्यालय, दारुल इस्लाम में अकबरुद्दीन को फ्लोर नेता के रूप में निर्वाचित किया.
अकबरुद्दीन ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में लगातार पांचवी बार चंद्रयान विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की. वो 1999 से लगातार इस सीट से चुनाव जीत रहे हैं. हाल के चुनाव परिणामों में सत्तारूढ़ टीआरएस ने कुल 119 सीटों में से 88 जीतकर अपनी सत्ता बरकरार रखी, जबकि कांग्रेस ने 19 सीटें और एआईएमआईएम 7 सीटें जीतीं.
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने 13 दिसंबर को दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. प्रदेश के राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
यह भी पढ़ें:
पीएम मोदी का बड़ा आरोपः कहा- कांग्रेस ने जज को धमकाया, 'क्या आप नहीं चाहते आपकी पत्नी करवाचौथ मनाए'
उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन में जाने पर सस्पेंस बरकरार, बोले- अभी फैसला नहीं लिया, सामने कई विकल्प
तेज प्रताप का बड़ा बयान, कहा- मैंने ही तेजस्वी को आगे बढ़ाया, कृष्ण के बिना अर्जुन कुछ नहीं कर सकता