(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लॉकडाउन में मुसीबतों का सामना कर रहे गरीबों की मदद के लिए छात्रा ने जुटाए 9.4 लाख
हैदराबाद में क्लास छठी की छात्रा ने गरीबों के लिए बड़ी पहल की है.क्राउडफंडिंग के जरिए उसने गरीबों के लिए बड़ी रकम जुटाई है. 200 खाने के किट्स के अलावा छात्रा अभी और मदद करनेवाली है.
तेलंगाना: कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुए लॉकडाउन की मार सबसे ज्यादा गरीब तबकों पर पड़ रही है. लोगों का घरों से बाहर निकलकर काम करना मुश्किल हो गया है. पैसे की तंगी के कारण गरीबों को खाने के लाले पड़ गए हैं. इस बीच हैदराबाद की एक 11 वर्षीय बच्ची ने उनके लिए मदद की पहल की है.
क्राउडफंडिंग के जरिए जुटाए 9.4 लाख
छठी क्लास में पढ़नेवाली छात्रा ने संकट की घड़ी में 9.4 लाख रुपये गरीबों के लिए जुटाए हैं. रिधि ने क्राउडफंडिंग मिलाप प्लेटफॉर्म समेत कई अन्य माध्यमों से इतनी बड़ी रकम इकट्ठा की. रिधि की मां शिल्पा ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, "जब लॉकडाउन का एलान हुआ तब मेरी बेटी आनेवाले दिनों की जरूरतों को पूरा करने की चिंता कर रही थी. मगर जब उसने गरीबों की मुसीबत को देखा तो उससे रहा नहीं गया. उसने गरीबों तक बुनियादी जरूरतों का सामान पहुंचाने के बारे में सोचा."
गरीबों के लिए छठी की छात्रा का बड़ा कदम रिधि ने गरीबों की मदद को पुण्य समझते हुए सबसे पहले अपनी बचत की रकम को डोनेट किया. बाद में उसने दूसरे अन्य माध्यमों का सहारा लिया. जिसकी बदौलत उसके पास बड़ी रकम 9.4 लाख रुपये इकट्ठा हो गई. 2 मार्च को उसने गरीबों के बीच 200 किट्स खाने के बांटे. किट्स में पांच किलो चावल, एक किलो दाल, एक किलो तेल, दो साबुन, एक किलो नमक, मिर्ची पाउडर और अदरक पाउडर के पैकेट थे. अबतक रिधि हैदराबाद में गरीबों को 725 खाने के किट्स बांट चुकी है. आनेवाले दिनों में एक हजार किट्स और गरीबों तक पहुंचाने का उसका मंसूबा है.COVID 19: Rahul Gandhi बोले-'अभी आपसी मतभेद का वक्त नहीं,सरकार हमारे सुझावों पर भी ध्यान दे'
रुपया आज रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा, ऐतिहासिक गिरावट के साथ 76.80 प्रति डॉलर तक गिरा