Telangana-Andhra Pradesh : तेलंगाना में चल रही थी वोटिंग, अचानक राज्य में घुस गई आंध्र प्रदेश पुलिस, खोल दिया डैम का गेट, अब दोनों राज्य आमने-सामने
Telangana-Andhra Pradesh Conflict: तेलंगाना के साथ तनातनी के बीच आंध्र प्रदेश के सिंचाई अधिकारियों ने राज्य में पेयजल की जरूरतों को पूरा करने के लिए गुरुवार को नागार्जुनसागर बांध का एक गेट खोल दिया.
Telangana-Andhra Pradesh Water Conflict News: तेलंगाना के साथ तनातनी के बीच आंध्र प्रदेश के सिंचाई अधिकारियों ने गुरुवार (30 नवंबर) को चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच कुछ ऐसा किया जो दोनों राज्यों में तनाव को और बढ़ा सकता है. आंध्र प्रदेश में पेयजल की जरूरतों को पूरा करने के लिए चुनाव के बीच 400 से अधिक पुलिस कर्मी घुस आए और नागार्जुनसागर बांध का एक गेट खोल दिया. इसके पहले इन पुलिसकर्मियों ने बांध के 36 में से करीब आधे गेट पर कब्जा जमा लिया था जिससे चुनाव में व्यस्त तेलंगाना पुलिस हैरान रह गई थी.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट की मानें तो इंजीनियर-इन-चीफ (सिंचाई) सी. नारायण रेड्डी ने बताया कि आंध्र प्रदेश के पास 3,000 क्यूसेक पानी छोड़ने के लिए गेट खोलने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था. उन्होंने बताया कि राज्य में पेयजल का संकट चरम पर रहा है.
तनाव से बचने के लिए बरती सावधानी
रेड्डी ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच टकराव से बचने के लिए, हम खुद को रोक रहे थे लेकिन खतरा चरम पर पहुंच गया है. वे हमें पीने की जरूरतों के लिए समय पर पानी भी जारी नहीं करने दे रहे थे. समस्या यह है कि उन्होंने मान लिया है कि नागार्जुनसागर बांध उनके नियंत्रण में है. उन्होंने हमारे क्षेत्र में अतिक्रमण किया है.
#Nalgonda
— Akalankam Seshu (@ienalgonda) November 30, 2023
Tension prevailed at Nagarjunasagar dam. Andhra Pradesh Police entered into Telangana limits and damaged CC cameras.@XpressHyderabad @NewIndianXpress @Kalyan_TNIE @balaexpressTNIE pic.twitter.com/WLONQl7XiY
दोनों तरफ से पुलिस कर्मियों की तैनाती बढ़ी
राज्य के एक सिंचाई अधिकारी के अनुसार, कृष्णा नदी के बाईं ओर का क्षेत्राधिकार तेलंगाना और दाईं ओर का क्षेत्र आंध्र प्रदेश में आता है. उन्होंने कहा कि 26-गेट इस महत्वपूर्ण बांध पर हैं. इनमें से 13 गेट तेलंगाना के अधिकार क्षेत्र में आते हैं और शेष 13 आंध्र प्रदेश के क्षेत्र में आते हैं. गुरुवार को आंध्र प्रदेश के पुलिस कर्मियों ने परियोजना के आधे हिस्से को अपने नियंत्रण में ले लिया है. तेलंगाना ने भी अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया है.
अब चुनाव बीत जाने के बाद दोनों राज्यों में टकराव बढ़ सकता है. बहरहाल जिस गेट को आंध्र प्रदेश पुलिस ने खोला है उस पर आंध्र प्रदेश पुलिसकर्मियों की तैनाती अधिक है, जिसकी वजह से फिलहाल उसे बंद करने की कोशिशें होने पर टकराव बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें:विशाखापत्तनम में भीषण सड़क हादसा, छात्रों से भरे ऑटो की ट्रक से हुई टक्कर, 8 बच्चे बुरी तरह घायल