एक्सप्लोरर
Advertisement
तेलंगाना चुनावी जंग: योगी पर ओवैसी का पलटवार, 'मुल्क मेरे बाप का है, कोई नहीं निकाल सकता'
एक रैली के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये हिंदुस्तान मेरे बाप का मुल्क है कोई नहीं निकाल सकता मुझे, हिंदुस्तान मेरे अब्बा का मुल्क है, हिंदुस्तान मेरे डैडी का मुल्क है, हिंदुस्तान मेरे पापा का मुल्क है, हिंदुस्तान मेरे पिताजी का मुल्क है, जब पिताजी का मुल्क है तो बेटा क्यों निकलेगा?
हैदराबादः तेलंगाना विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले राजनतीक दलों के बीच भड़काऊ बयानवाजी अपने चरम पर है. एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने असदुद्दीन औवैसी पर कड़ा प्रहार किया तो ओवैसी भी पलटवार करते हुए उनपर जमकर बरसे. योगी पर करारा तंज करते हुए ओवैसी ने कहा कि मेरे अब्बा जब जन्नत से निकलकर दुनिया में पहला कदम रखे तो हिंदुस्तान में रखे, ये हिंदुस्तान मेरे बाप का मुल्क है कोई भी मुझे यहां से नहीं निकाल सकता है.
'मेरे बाप का है हिंदुस्तान'
एक रैली के दौरान ओवैसी ने कहा, ''आप कह रहे हैं कि ओवैसी को भगा देंगे, ये योगी की नहीं नरेंद्र मोदी की जुबान है, नरेंद्र मोदी की सोच को योगी बयान कर रहे हैं. आप सांसद को भगाने की बात कर रहे हैं, क्या भगाएंगे मेरे को आप? अरे सुनो यूपी के सीएम मेरे अब्बा जब जन्नत से निकलकर दुनिया में पहला कदम रखे तो हिंदुस्तान में रखे, ये हिंदुस्तान मेरे बाप का मुल्क है कोई नहीं निकाल सकता मुझे. हिंदुस्तान मेरे अब्बा का मुल्क है. हिंदुस्तान मेरे डैडी का मुल्क है. हिंदुस्तान मेरे पापा का मुल्क है. हिंदुस्तान मेरे पिताजी का मुल्क है. जब पिताजी का मुल्क है तो बेटा क्यों निकलेगा? जो पापा को नहीं मानेंगे वहीं खत्म हो जाएंगे.''
क्या कहा था योगी ने
दरअसल योगी आदित्यनाथ ने राज्य में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ''अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो ओवैसी को ठीक उसी तरह तेलंगाना से भागना होगा, जैसे निजाम को हैदराबाद से बाहर भागना पड़ा था.''
'योगी आप अंगूठा छाप हैं'
हैदराबाद से भागने के सवाल पर ओवैसी ने कहा, "आप इतिहास में जीरो हैं. आप अंगूठा छाप हैं. मुझे मालूम है. अगर आप पढ़ते तो आपको पता होता कि निजाम हैदराबाद छोड़कर नहीं गए. मीर उस्मान अली खान को राज प्रमुख बनाया गया था. जब चीन से जंग हुई तो इसी निजाम ने अपना सोना पेश किया था. आप निजाम को कह रहे हैं कि निजाम छोड़कर भाग गए? अगर आप चलने को तैयार हैं तो चलो उनकी कब्र पर दो फूल डालकर आएं. आप जाते तो बोलते कि इसका नाम बदल दूं क्या? मेरे भाई याद रखो जब हिंदुस्तान आजाद हुआ और जिस दिन हैदराबाद, भारत का हिस्सा बना वो दिन हमारे लिए खुशी का दिन था,हम फक्र करते हैं अपने आपको हिंदुस्तानी बोलने पर."
'आपको गोरखपुर की फिक्र नहीं'
योगी आदित्यनाथ के हमले पर असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें गोरखपुर की फिक्र नहीं है. ओवैसी ने कहा, ''मैं इनको पूछ रहा हूं, ये भगाने की बात आप कब से कर रहे हो? ये मुल्क आपका है, मेरा नहीं है? योगी को अपने क्षेत्र गोरखपुर की फिक्र नहीं है, जहां हर साल सैकड़ों बच्चे बीमारी से मरते हैं. उन्होंने बीजेपी और योगी से यह भी सवाल किया कि अगर योगी, मोदी और बीजेपी के खिलाफ बोला तो क्या मुल्क से भगा देंगे?''
बता दें कि राज्य में 119 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को एक चरण में मतदान होंगे. वोटों की गिनती 11 दिंसबर को की जाएगी. फिलहाल राज्य में तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार है. आंध्र प्रदेश से अलग होने के बाद पहली बार यहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी और केसीआर के बड़े-बड़े वादे कभी पूरे नहीं होते हैं: गुलाम नबी आजाद
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बॉलीवुड
इंडिया
गुजरात
Advertisement