तेलंगाना: चुनाव आयोग के हलफनामे से हुआ खुलासा, सीएम चंद्रखेखर राव की संपत्ति 55% बढ़ी
राज्य में जारी विधानसभा चुनाव के बीच उन्होंने अपने हलफनामे में आयोग को बताया है कि उनके पास बैंकों में जमा पैसों में करीब 12 गुणा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
हैदराबादः तेलंगाना चुनाव में गजवेल विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे राज्य के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे कैसे साल दर साल उनकी संपत्ति बढ़ी है. उन्होंने बताया कि साल 2014 से लेकर 2018 के बीच उनकी संपत्ति करीब 55 प्रतिशत बढ़ी है. 2014 के चुनाव में उनके पास 15.16 करोड़ रूपये की संपत्ति थी जो कि साल 2018 में बढ़कर 23.55 करोड़ हो गई.
राज्य में जारी विधानसभा चुनाव के बीच उन्होंने अपने हलफनामे में आयोग को बताया है कि उनके पास बैंकों में जमा पैसों में करीब 12 गुणा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. साल 2014 में उन्होंन बताया था कि उनके पास 44 लाख रूपये हैं जबकि इस बार के हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके पास 5.64 करोड़ रूपये बैंक खातों में जमा है.
ज्वेलरी की बात करें तो उनकी पत्नी के पास पिछले चुनाव के दौरान यह 21 लाख रूपये का था जो कि इस बार बढ़कर 96 लाख का हो गया है. साल 2014 में उन्होंने दिखाया था कि उनके ऊपर बैंक का एक करोड़ लोन है हालांकि इस बार के हलफनामे में उन्होंने इसका जिक्र नहीं किया है.
उनके पास मौजूद अचल संपत्ति भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. पहले यह संपत्ति 8.65 करोड़ थी जो कि अब 12.20 करोड़ हो चुकी है. साल 2014 से हर साल कृषि से उनकी आय करीब दो करोड़ रूपये हैं. जबकि आवसीय संपत्ति 1.45 करोड़ से बढ़कर करीब 5.10 हो चुकी है.
चुनाव आयोग के दिए हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके पास कृषि से 7.10 करोड़, आवसीय संपत्ति से 5.10 करोड़, बैंक बैलेंस 5.64 करोड़, स्टॉक्स और बॉन्ड 4.71 करोड़, ज्वेलरी और नकदी मिलाकर 1 करोड़ हैं. कुल मिलाकर यह संपत्ति 23.55 करोड़ है.
बता दें कि केसीआर के खिलाफ 63 आपराधिक मामले दर्ज हैं. तेलंगाना की सभी 119 सीटों पर सात दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और मतों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.
तेलंगाना चुनावी जंग: योगी पर ओवैसी का पलटवार, 'मुल्क मेरे बाप का है, कोई नहीं निकाल सकता'