तेलंगाना वोटिंग: टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने भी डाला वोट, जानें- उन्होंने वोटरों से अपील में क्या कहा
आपको बता दें कि तेलंगाना और राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. राजस्थान में बड़े पैमाने पर ईवीएम में खराबी की बात सामने आई है. मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. ईवीएम की खराबी की वजह से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को भी करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा. इसे लिखे जाने तक तेलंगाना में 49.15% और राजस्थान में 41.53% वोटिंग हुई है.
हैदराबाद: तेलंगाना और राजस्थान दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. तेलंगाना में पड़े 49.15% वोटों के बीच एक तस्वीर आई है जो बेहद ख़ास है. आमो ख़ास के बीच जब टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा वोट डालने पहुंचीं तो वहां के लोगों का उत्साह देखने लायक था. पोलिंग बूथ से निकलते हुए सानिया ने अपनी वो उंगली भी दिखाई जिस पर स्याही का निशान लगा हुआ था.
Be a part of your democracy ... Right and duty to Vote .. ???????? @ Hyderabad https://t.co/elHWlGHVZB
— Sania Mirza (@MirzaSania) December 7, 2018
इसी के साथ उन्होंने ट्वीट करके लोगों से वोट डालने की अपील की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "अपने लोकतंत्र का हिस्सा बनें. मत डालना आपका अधिकार और कर्तव्य है." हैदराबाद को टैग करके किए गए इस ट्वीट को उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है. उन्होंने इससे जुड़े दो ट्वीट्स किए हैं.
Be a part of your democracy .. Right and duty to Vote.. ???????? pic.twitter.com/Gix011IVgZ
— Sania Mirza (@MirzaSania) December 7, 2018
सानिया मिर्जा का वोट डालना इसलिए भी दिलचस्प है कि वो भारत की बेटी और नागरिक है, लेकिन वो पाकिस्तान की बहू हैं. सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है. शादी के बाद भी वो भारत की नागरिक बनी हुई है और बतौर भारतीय नागरिक उन्होंने अपने लोकतांत्रिक हक का बखूबी इस्तेमाल किया.
आपको बता दें कि दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच राजस्थान से बड़े पैमाने पर ईवीएम में खराबी की बात सामने आई है. मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. ईवीएम की खराबी की वजह से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को भी करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा जिसके बाद बड़ी मशक्कत से वो अपना वोट डाल पाए. इसे लिखे जाने तक तेलंगाना में 49.15% और राजस्थान में 41.53% वोटिंग हुई है.
ये भी देखें
विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले जीत का सबसे सटीक अनुमान, देखिए सबसे बड़ा एग्जिट पोल