Telangana Election 2023: तेलंगाना की किन सीटों पर है ओवैसी की पार्टी का दबदबा, जानें
Telangana Elections: तेलंगाना विधानसभा में AIMIM के अभी 7 विधायक हैं. इसके अलावा तेलंगाना के लगभग हर निकाय में AIMIM के पार्षद हैं. इस विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
Telangana Election 2023 Date: अपने बयानों की वजह से लगातार चर्चा में रहने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का कद भारतीय राजनीति में पिछले कुछ साल में तेजी से बढ़ा है. वह मुस्लिम समुदाय के बीच बड़े नेता के रूप में उभरे हैं और अपनी पहुंच तेलंगाना से बाहर दूसरे राज्यों तक भी की है.
119 विधानसभा सीटों वाले तेलंगाना विधानसभा में इस बार बीआरएस और कांग्रेस के बीच टक्कर है. बीजेपी भी अपनी जीत का दावा कर रही है, लेकिन चुनावी जनसभाओं में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं के निशाने पर ओवैसी ही हैं, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इस चुनाव में हैदराबाद के आसपास की सिर्फ 9 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली एआईएमआईएम ही सभी के निशाने पर क्यों हैं. दरअसल, हैदराबाद के आसपास की सीटों पर एआईएमआईएम का दबदबा है और उसके इर्दगिर्द कोई नहीं टिकता. यहां हम बताएंगे AIMIM का सफर और किन-किन सीटों पर है इसका दबदबा.
85 साल पुराना है 'मजलिस' का इतिहास
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को मजलिस के नाम से भी जाना जाता है. इसकी शुरुआत करीब 85 साल पहले हैदराबाद में सामाजिक-धार्मिक संस्था के रूप में हुई थी. नवाब महमूद नवाज खान ने 1928 में मजलिस की स्थापना की थी. 1948 तक वह इस संगठन को चलाते रहे. देश के आजाद होने के बाद जब 1948 में हैदराबाद का भारत में विलय हुआ तब भारत सरकार ने इस सरकार को प्रतिबंधित कर दिया और तत्कालनी अध्यक्ष कासिम राजवी को अरेस्ट कर लिया था. जेल से छूटने के बाद राजवी पाकिस्तान चले गए. वह इस संगठन की जिम्मेदारी उस समय के मशहूर वकील अब्दुल वहाद ओवैसी को दे दी.
अब्दुल वहाद ओवैसी पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के दादा थे. 1957 में अब्दुल वहाद ओवैसी ने मजलिस को राजनीतिक पार्टी बनाई और इसके नाम में 'ऑल इंडिया' जोड़ दिया. 1976 में इस पार्टी की जिम्मेदारी अब्दुल वहाद ओवैसी के बेटे सलाहुद्दीन ओवैसी को दी गई. वह 2004 तक लगातार छह बार हैदराबाद के सांसद चुने गए. अब सलाहुद्दीन ओवैसी के बेटे असदुद्दीन ओवैसी पार्टी के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद हैं. उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता हैं.
इन जिलों में रहा है पार्टी का दबदबा
तेलंगाना विधानसभा में एआईएमआईएम के अभी सात विधायक हैं. पार्टी का हैदराबाद से लेकर आदिलाबाद तक कई सीटों पर दबदबा है. हैदराबाद और आदिलाबाद के अलावा रंगारेड्डी, निर्मल, निजामाबाद, जहीराबाद, विकाराबाद और सेलिनापल्ली भी लंबे समय से एआईएमआईएम के गढ़ रहे हैं. इन जिलों में ओवैसी की पार्टी के आगे कोई भी नहीं टिकता. इसके अलावा तेलंगाना के लगभग हर निकाय में AIMIM के पार्षद हैं.
ये हैं AIMIM के सात विधायक
मलाकपट से अहमद बिन अब्दुल्ला बालाला, नमपाली से जाफर हुसैन, करवन से कौसर मोहियुद्दीन, चारमिनार से मुमताज अहमद खान, चन्द्रयंगगुता से अकबरुद्दीन ओवैसी, येकुटपुरा से सैयद अहमद पाशा क्वाद्री व बहादुरपुरा से मोहम्मद मोजाम खान.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
ये भी पढ़ें