Telangana Assembly Election: तेलंगाना में इस साल विधानसभा चुनाव है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने शुक्रवार (10) को केसीआर सरकार पर निशाना साधा.
बीजेपी नेता बंदी संजय कुमार ने हैदराबाद में कहा, ''बीजेपी सत्ता में आती है तो हम निजाम से जुड़े सांस्कृतिक चिह्न को नष्ट कर देंगे. हैदराबाद में बन रहे नए सचिवालय के गुंबद में बदलाव कर इसे ऐसा बनाएंगे कि भारत और तेलंगाना का कल्चर दिखेगा.'' उन्होंने आगे कहा कि असदुद्दीन ओवैसी सचिवालय में बने गुंबद देखकर खुश हो रहे हैं क्योंकि यह ताज महल जैसा दिख रहा है. हाल ही में इसी सचिवालय में लगी आग को लेकर भी कुमार ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) पर हमला किया था.
क्या चुनौती दी?
मुख्यमंत्री केसीआर के इस बयान पर कि सरकार सड़कों के विस्तार के लिए अवैध धामिक स्थलों को ध्वस्त करेगी, पर कुमार ने कहा कि वो उन्हें चुनौती देते हैं कि पुरानी सड़कों के बीच में बनी मस्जिदों को हटाकर दिखाओ. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को राज्य में भारी समर्थन मिल रहा है. हम आने वाले चुनाव में जीत हासिल होगी.
क्या सवाल किए
बीजेपी नेता बंदी संजय कुमार ने कहा कि तेलंगाना की आय का 60 फीसदी हिस्सा हैदराबाद से आता है. उन्होंने मांग की कि सीएम केसीआर बताएं कि यहां के विकास में कितना पैसा लगाया है. सरकार भ्रष्टाचार कर रही है. कुमार इस साल होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव को लेकर हैदराबाद में स्ट्रीट कॉर्नर मीटिंग को संबोधित कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- गरीब का क्या जाएगा... नक्सली प्रगति भवन को उड़ा दें, बोले तेलंगाना कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी