Telangana Election 2023 Date: तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं लिस्ट शुक्रवार (10 नवंबर) को जारी की. पांचवीं लिस्ट में 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.
भारतीय जनता पार्टी ने 7 नवंबर को अपने उम्मीदवारों को चौथी लिस्ट जारी खी थी, उसमें 12 नाम थे, इससे पहले 2 नवंबर को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी. इसमें 35 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे. इससे पहले पहली लिस्ट 22 अक्टूबर को जारी की गई थी, जिसमें 52 उम्मीदवारों के नाम थे, 27 अक्टूबर को बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी की थी, इसमें सिर्फ एक उम्मीदवार एपी मिथुन कुमार रेड्डी का नाम था.
पांचवीं लिस्ट में शामिल हैं ये नाम
बीजेपी की पांचवीं लिस्ट के मुताबिक, बेल्लमपल्ली (एससी) सीट से कोयला इमाजी को, पेद्दापल्ली सीट से दुग्याला प्रदीप को, संगारेड्डी सीट से देशपांडे राजेश्वर राव को, मेडचाल सीट से येनुगु सुदर्शन रेड्डी को, मल्काजगिरि सीट से एन. रामचंद्र राव को, सेरिलिंगमपैली सीट से रवि कुमार यादव को, नामपल्ली सीट से राहुल चंद्र को, चंद्रायनगुट्टा सीट से के. महेंद्र को, सिकंदराबाद छावनी (एससी) सीट से गणेश नारायण को, देवरकड़ा सीट से कोंडा प्रशांत रेड्डी को, वानापर्थी सीट से अनुग्ना रेड्डी को, आलमपुर (एससी) सीट से मेराम्मा को, नारासंपेत सीट से के. पुल्ला राव को और मधिरा (एससी) सीट से पेरुमारपल्ली विजय राजू को टिकट दिया गया है.
आज है नॉमिनेशन की आखिरी तारीख
तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को वोटिंग है. इससे पहले मतदान के लिए जारी नोटिफिकेशन के तहत आज (10 नवंबर) नामांकन करने का आखिरी दिन है. जो प्रत्याशी अभी तक नामांकन नहीं कर पाए हैं, वे आज शाम तक अपना नॉमिनेशन फॉर्म संबंधित निर्वाचन कार्यालय में जाकर जमा कर सकते हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत अब उम्मीदवारों की ओर से दाखिल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का काम 13 नवंबर तक किया जाएगा. इसके बाद अगर किसी भी उम्मीदवार को अपना नाम वापस लेना है तो वह 15 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकता है.
ये भी पढ़ें
पॉपुलर चैटिंग वेबसाइट Omegle इस वजह से हुई बंद, अब यहां से कर सकते हैं बातचीत