Telangana Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में BRS ने सोशल मीडिया को बनाया हथियार, यूट्यूब से लेकर लिंक्डइन तक पर इस तरह कर रही प्रचार
Telangana Election 2023 Date: बीआरएस सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए कितना गंभीर है इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि उसने हर निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवार की सहायता के लिए एक माइक्रो वॉर रूम बना रखा है.
Telangana Election 2023 News: तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बेशक भारत राष्ट्र समिति (BRS) और कांग्रेस के बीच रेस है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) यहां मुकाबले में अभी कहीं नजर नहीं आती. हालांकि बीजेपी अपनी तरफ से तमाम कोशिश कर रही है. इन सबके बीच बीआरएस सोशल मीडिया पर सब पर भारी पड़ती दिख रही है. उसने चुनाव प्रचार के लिए एक हाईटेक सिस्टम बना रखा है.
अगर आप डिजिटल तरीके से सोशल मीडिया पर प्रचार को देखें तो बीआरएस की रणनीति हर वर्ग को साधने की है. वह यूट्यूब और फेसबुक के जरिये आम लोगों तक पहुंच रही है तो लिंक्डइन के जरिये वह पढ़े-लिखे युवाओं तक अपनी पहुंच बनाने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा वह रेडियो का भी इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए कर रही है. लिंक्डइन पर प्रचार में बाकी दल दूर तक नजर नहीं आते.
अपने अच्छे काम को गिना रही बीआरएस
रेडियो, यूट्यूब और लिंक्डइन पर जाकर बीआरएस अपने कार्यकाल में कराए गए अच्छे काम को पोस्ट करके यूथ तक भी अपनी पहुंच बना रही है. इस तरह के अभियान की शुरुआत बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव (केटीआर) ने शुरू की. वह जिस यूट्यूब चैनल पर एक्टिव हैं, उसके दो मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.
प्रचार के लिए तैयार है बड़ी टीम
वहीं, अन्य तरीके के प्रचार में भी बीआरएस काफी आगे दिख रहे हैं. लोकप्रिय तेलुगु नायकों के साथ केटीआर के इंटरव्यू जल्द ही चैनलों पर प्रसारित किए जाएंगे. पूरे राज्य में 120 सोशल मीडिया वॉर रूम में 750 से अधिक कर्मी मोर्चा संभाले हुए हैं. प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में स्थानीय चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार की सहायता के लिए एक माइक्रो वॉर रूम बनाया गया है.
17000 वॉट्सऐप ग्रुप पूरे राज्य में
यही नहीं, बीआरएस के पूरे राज्य में लगभग 17,000 वॉट्सऐप ग्रुप हैं, जिनमें 16 लाख से अधिक सदस्य हैं और दैनिक आधार पर, उन्हें टेक्स्ट, वीडियो या फोटोग्राफ के रूप में कम से कम आठ मैसेज सर्कुलेट करने होते हैं.
ये भी पढ़ें