Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना व‍िधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी भारतीय राष्‍ट्र सम‍िति (BRS) पर पूरी तरह से हमलावार है. सत्‍तारूढ़ दल बीआरएस पर कांग्रेस (Congress) ने अब अनोखे तरीके से तंज कसा और उसको बीजेपी (BJP) की 'बी' टीम के रूप में दर्शाने का प्रयास किया है.


तेलंगाना कांग्रेस के आध‍िकार‍िक ट्विटर हैंडल (अब X) पर दोनों की शादी का न‍िमंत्रण कार्ड पोस्‍ट कर मखौल उड़ाया है. तेलंगाना कांग्रेस ने पोस्‍ट में कैप्‍शन ल‍िखते हुए ल‍िखा है- #BRSLovesBJP
   
सोशल मीड‍िया पर बीआरएस का मजाक उड़ाने वाली इस पोस्‍ट में कांग्रेस ने शादी का निमंत्रण पत्र शेयर करते हुए लिखा है- 'बीआरएस ने बीजेपी से शादी की है.'


'शादी के कार्ड में बीआरस-बीजेपी पार्टी के रंगों को म‍िश्रण'


शादी के इस प्रतीकात्‍मक कार्ड को कांग्रेस ने कुछ इस तरह से ड‍िजाइन करवाया है, ज‍िसमें बीआरएस और बीजेपी के झंडों के रंगों का म‍िश्रण नजर आए. इसमें केसीआर की पार्टी बीआरएस के गुलाबी रंग और बीजेपी के केसरिया रंग का मिश्रण द‍िखाया गया है. 






'खरगे का दावा-पांचों राज्‍यों में जीतेगी कांग्रेस पार्टी' 


उधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी लगातार बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर लगातार न‍िशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा था कि पांच राज्यों में चुनाव की तैयारियां सही चल रही हैं. हमें पूरा भरोसा है कि पांचों राज्यों में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी. बीजेपी के लिए सत्ता विरोधी लहर है. लोग महंगाई और बेरोजगारी से नाराज हैं. बीजेपी अपने किसी भी वादे पर खरी नहीं उतरी है.


नामांकन दाख‍िल करने की आख‍िरी तारीख 10 नवंबर


तेलंगाना व‍िधानसभा की 119 सीटों पर एक ही चरण में 30 नवंबर 2023 को वोट डाले जाएंगे. यहां सत्तारूढ़ बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. तेलंगाना में चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंत‍िम तारीख 10 नवंबर है. इन सभी सीटों पर चुनावी नतीजे बाकी चार राज्‍यों के साथ ही 3 दिसंबर को आएंगे.


यह भी पढ़ें: तेलंगाना में बीजेपी को झटका, पूर्व विधायक राज गोपाल रेड्डी थामेंगे कांग्रेस का हाथ