'KCR ने जनता का जितना पैसा लूटा, कांग्रेस लौटाएगी', तेलंगाना में बोले राहुल गांधी, महिलाओं से किया हर महीने 4000 रुपये देने का वादा
राहुल गांधी ने कहा, 'तेलंगाना की महिलाएं यहां के मुख्यमंत्री की लूट से सबसे ज्यादा प्रभावित हुईं. कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री द्वारा लूटी गई रकम को आपके बैंक खातों में जमा करने का फैसला किया है.'
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने गुरुवार (2 नवंबर, 2023) को कहा कि अगर तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य में महिलाओं को सामाजिक पेंशन, रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कमी और मुफ्त बस यात्रा जैसे कदमों के तहत हर महीने 4,000 रुपये का लाभ हो सकता है.
कालेश्वरम परियोजना के मेदिगड्डा (लक्ष्मी) बैराज के पास अंबातिपल्ली गांव में महिलाओं की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) द्वारा कथित रूप से लूटा गया सारा धन महिलाओं को लौटाने का फैसला किया है.
राहुल गांधी बोले, राज्य की महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हुईं
राहुल गांधी ने कहा, 'तेलंगाना की महिलाएं यहां के मुख्यमंत्री की लूट से सबसे ज्यादा प्रभावित हुईं. कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री द्वारा लूटी गई रकम को आपके बैंक खातों में जमा करने का फैसला किया है.' राहुल गांधी ने कहा कि पहले कदम के तौर पर महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2500 रुपये सामाजिक पेंशन के तौर पर जमा किए जाएंगे. साथ ही 1,500 रुपये की बचत भी होगी क्योंकि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा और महिलाएं सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर पाएंगी जिससे उनके करीब 1000 रुपये बचेंगे. वर्तमान में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये है.
राहुल गांधी ने कहा, हर महीने होगा 4000 रुपये का फायदा
राहुल गांधी ने कहा, 'इन सब से आपको हर महीने 4,000 रुपये का फायदा होगा. इसे पराजाला सरकार (जनता की सरकार) कहा जाता है.' उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना में एक लाख करोड़ रुपये की लूट हुई है. राहुल गांधी ने कहा कि आगामी चुनाव में भारत राष्ट्र समिति (BRS), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMM) एक तरफ चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि लड़ाई कांग्रेस और केसीआर के नेतृत्व वाली पार्टी के बीच है.'
राहुल बोले, बीजेपी का समर्थन कर रहीं AIMIM और BRS
राहुल गांधी ने कहा, 'एआईएमआईएम और भाजपा बीआरएस का समर्थन कर रही हैं इसलिए आपको दोराला सरकार (सामंती सरकार) को हटाने और पराजाला सरकार (जनता की सरकार) की स्थापना के लिए कांग्रेस को पूरा समर्थन देना होगा.' उन्होंने आरोप लगाया कि कालेश्वरम परियोजना केसीआर के लिए एटीएम की तरह पैसा बनाने का माध्यम बन गई है और इस मशीन को चलाने के लिए तेलंगाना में सभी परिवारों को 2040 तक हर साल 31,500 रुपये खर्च करने होंगे.'
यह भी पढ़ें:-
ED के सामने नहीं हुए पेश, अब अरविंद केजरीवाल के खिलाफ क्या कदम उठा सकती है जांच एजेंसी