Telangana Elections 2023 News: भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार (3 नवंबर) को तेलंगाना विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया. 30 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए यह अधिसूचना जारी की गई है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन दर्ज करा सकते हैं.


चुनाव आयोग ने पिछले महीने पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम) में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. इनमें से चार राज्यों के लिए नोटिफिकेश जारी हो चुका है और वहां नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. बस तेलंगाना ही अधिसूचना से बाकी था. आइए जानते हैं क्या होगा पूरा चुनावी कार्यक्रम.


10 नवंबर तक कर सकेंगे नॉमिनेशन


तेलंगाना में वोटिंग सबसे लास्ट में है. यहां 30 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए आज (3 नवंबर) को अधिसूचना जारी की गई है. इसके बाद प्रत्याशी आज से अपना नॉमिनेशन फॉर्म संबंधित निर्वाचन आयोग ऑफिस में जाकर जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार 10 नवंबर तक नॉमिनेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं. अगर किसी को अपना नाम वापस लेना है तो वह 15 नवंबर तक ऐसा कर सकता है.


अभी क्या है तेलंगाना विधानसभा की स्थिति


तेलंगाना में इससे पहले 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे. इसमें तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब भारत राष्ट्र समिति) को 88 सीटों पर जीत मिली थी. के. चंद्रशेखर राव ने यहां सरकार बनाई. टीआरएस के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस थी, जिसके खाते में 19 सीटें थीं. भारतीय जनता पार्टी महज एक सीट पर ही जीत हासिल कर पाई थी. असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को 7 सीटें मिली थीं, जबकि तेलुगू देशम ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी.


3 करोड़ से ज्यादा वोटर करेंगे मतदान


चुनाव आयोग ने पिछले दिनों तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले फाइनल वोटर लिस्ट जारी किया था. इसके मुताबिक तेलंगाना में कुल 3 करोड़ 17 लाख 17 हजार 389 वोटर हैं. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1,58,43,339 है. जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,58,71,493 है. कुल वोटर्स में 2557 ट्रांसजेंडर हैं. इसके अलावा इस बार 15,338 सर्विस वोटर और 2,780 विदेशी मतदाता हैं.


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: 'पहले कांग्रेस लाई भगवा आतंकवाद और अब नफरती हिंदू' बीजेपी ने यूं किया जीतू पटवारी पर पलटवार