Telangana Election 2023: तेलंगाना के दो चुनावों में बढ़ती गई टीआरएस तो घटता गया बीजेपी का ग्राफ, जानिए बाकी दलों का हाल
Telangana Elections 2023: आंध्र प्रदेश से अलग करके तेलंगाना का गठन 2 जून 2014 को हुआ था. पहले विधानसभा चुनाव में TRS को 63 सीटों पर जीत मिली थी और के. चंद्रशेखर राव पहले मुख्यमंत्री बने थे.
Telangana Election 2023 Date: तेलंगाना अपने तीसरे विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है. यहां 30 नवंबर को विधानसभा की 119 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस बार चुनाव में भारत राष्ट्र समिति (पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति) और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. इस बार चुनावी मैदान में बीजेपी, एआईएमआईएम, जनसेना जैसे दल भी हैं. पर तेलंगाना के पहले चुनाव की बात करें तो स्थिति ऐसी नहीं थी.
2 जून 2014 को तेलंगाना राज्य का गठन हुआ था. राज्य के गठन के बाद 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी और उसने राज्य में पहली सरकार का गठन किया था. दूसरे नंबर पर कांग्रेस थी. हम आपको बता रहे हैं पहले चुनाव में किसे मिली थीं कितनी सीटें.
2014 के पहले चुनाव में टीआरएस थी विजयी
2014 में तेलंगाना राष्ट्र समिति ने 63 सीटें जीती थीं. कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की थी. तेलंगाना में हुए पहले विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम को 7 सीटों पर कामयाबी मिली थी. भारतीय जनता पार्टी की बात करें उसने पहले चुनाव में 5 सीटों पर विजयी हासिल की. इसके अलावा वाईआरएस कांग्रेस ने 3 सीटों पर जबकि बहुजन समाज पार्टी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सीपीआई, सीपीएम और निर्दलीय को एक सीट पर जीत मिली थी. पहले चुनाव में 69 प्रतिशत मतदान हुआ था.
2018 में एक बार फिर से जीती टीआरएस
2018 में हुए दूसरे विधानसभा चुनाव में एक बार फिर तेलंगाना राष्ट्र समिति ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस चुनाव में टीआरएस को 88 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस 21 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर थी. राज्य के दूसरे चुनाव में बीजेपी 5 सीट से घटकर 1 सीट पर आ गई थी. इस बार मतदान 30 नवंबर को होगा.
ये भी पढ़ें