Telangana Election 2023: तेलंगाना चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, पूर्व सांसद वेंकटस्वामी ने छोड़ी पार्टी
तेलंगाना चुनाव से पहले कांग्रेस-BJP नेताओं में भगदड़ मची है और एक पार्टी छोड़कर दूसरी ज्वाइन करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. गोपाल रेड्डी के बाद पूर्व सांसद वेंकटस्वामी ने बीजेपी छोड़ दी है.
Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों पर 30 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में सभी प्रमुख पार्टियों के नेताओं का अपनी पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है. सत्तारूढ़ दल भारतीय राष्ट्रीय समिति (BRS) के मुकाबले कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) में इस तरह के हालात ज्यादा देखे जा रहे हैं.
दरअसल, बीजेपी के पूर्व सांसद जी विवेक वेंकटस्वामी ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इससे बीजेपी को राज्य में बड़ा झटका लगा है. तेलंगाना चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के पूर्व सांसद वेंकटस्वामी के पार्टी से इस्तीफा देने को कांग्रेस के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वेंकटस्वामी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए हैं. वेंकटस्वामी ने तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी को पत्र लिखकर अपने फैसले से अवगत कराया है. पूर्व सांसद बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं.
Hyderabad: Former MP Dr G Vivek Venkatswamy tenders his resignation from BJP to Telangana BJP President G Kishan Reddy pic.twitter.com/RRGyYSIFKV
— ANI (@ANI) November 1, 2023
टीपीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने पत्रकारो से कहा कि वह विवेक वेंकटस्वामी का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का तहे दिल से स्वागत करते हैं.
कांग्रेस में शामिल होने वाले गोपाल रेड्डी के बाद वेंकटस्वामी बीजेपी के बड़े नेता
एक सप्ताह से कम समय के भीतर बीजेपी छोड़ने वाले वेंकटस्वामी दूसरे बड़े नेता हैं. इससे पहले वरिष्ठ नेता कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी भी बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. रेड्डी ने पिछले साल मुनुगोड विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव लड़ा था, लेकिन उनको हार मिली थी.
टिकट बंटवारे से नाखुश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता बीआरए में गए
गौरतलब है कि कांग्रेस के भी कई बड़े नेता पूर्व मंत्री केसीआर की भारत राष्ट्र समिति (BRS) ज्वाइन कर चुके हैं. कांग्रेस आलाकमान के टिकट बंटवारे से नाखुश कई अन्य नेता कांग्रेस छोड़कर बीआरएस में चले गए हैं. केसीआर ने उन सभी को जोरदार स्वागत किया.