KCR ने साधा योगी आदित्यनाथ पर निशाना, बोले- तेलंगाना में दे रहे सीख, उनके राज्य में नहीं है...
Telangana Assembly Election: बीआरएस सुप्रीमो केसीआर ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के तेलंगाना दौरे को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री हमें सबक सिखाने आ रहे हैं, जबकि उनके यहां लोगों को भोजन नहीं मिल पा रहा.
![KCR ने साधा योगी आदित्यनाथ पर निशाना, बोले- तेलंगाना में दे रहे सीख, उनके राज्य में नहीं है... Telangana Assembly Election 2023 K Chandrasekhar Rao hit out Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath KCR ने साधा योगी आदित्यनाथ पर निशाना, बोले- तेलंगाना में दे रहे सीख, उनके राज्य में नहीं है...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/29/2471001fc2b110200809b403c59fee831698588680641865_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Telangana Election 2023: तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस सुप्रीमो के चंद्रशेखर राव ने रविवार (29 अक्टूबर) को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वह तेलंगाना आ रहे हैं और उपदेश दे रहे हैं, जबकि उनके अपने राज्य में लोगों को भोजन मिलने की कोई गारंटी नहीं हैं और वहां से लोग तेलंगाना में मजदूरी करने आते हैं.
केसीआर ने कहा, "प्रदेश में अनेक महान व्यक्ति आने वाले हैं. इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी है, जो लुंगी पहनकर यहां आएंगे. उनके राज्य में लोगों को भोजन की कोई गारंटी नहीं है. वह यहां आकर हमें सबक सिखाते हैं. यूपी, बिहार और बंगाल से खेतिहर मजदूर काम के लिए तेलंगाना आ रहे हैं. वे यहां रोजी-रोटी के लिए आ रहे हैं. वे मुख्यमंत्री हमें सबक सिखा रहे हैं." उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि मुझे इसके बारे में क्या कहना चाहिए.
'तेलंगाना के जन्म के लिए हुआ है बीआरएस का जन्म'
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केसीआर ने कहा कि राज्य प्रगति कर रहा है और प्रति व्यक्ति आय और बिजली जैसे कई मापदंडों में नंबर एक बन गया है. बीआरएस पौराणिक कर्ण के कवच (महाभारत से) की तरह तेलंगाना की रक्षा करता है. उन्होंने कहा, बीआरएस का जन्म तेलंगाना राज्य, उसके विकास और तेलंगाना के लोगों और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हुआ था.
कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया
उन्होंने कांग्रेस पर तेलंगाना के लोगों को धोखा देना का भी आरोप लगाया. बीआरएस प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस ने वादा करने के बावजूद राज्य के गठन में 14-15 साल की देरी की. उन्होंने कहा कि आपने (कांग्रेस) तेलंगाना दिया, बल्कि हमने इसे हासिल किया है.
डीके शिवकुमार का उड़ाया मजाक
30 नवंबर के विधानसभा चुनाव से पहले आयोजति तीन अलग-अलग रैलियों में बोलते हुए, केसीआर ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का मजाक उड़ाया और कहा कि वह तेलंगाना में सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार की पांच घंटे मुफ्त बिजली के बारे में बात कर रहे हैं. जहां बीआरएस सरकार किसानों को 24 घंटे का ऑफर दे रही है.
'10 साल से तेलंगाना की सत्ता के लिए भूखी कांग्रेस'
केसीआर ने नागार्जुन सागर सिंचाई परियोजना का जिक्र करते हुए कहा, कांग्रेस नेताओं ने कभी भी सिंचाई परियोजनाओं के बारे में नहीं सोचा जिससे तेलंगाना के लोगों को फायदा हो. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी पिछले 10 साल से तेलंगाना की सत्ता के लिए भूखी है और अगर वह सत्ता में आई तो बिचौलियों का शासन आ जाएगा.
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति बिजली खपत में नंबर वन है. पहले प्रति व्यक्ति बिजली खपत 1100 यूनिट से दोगुनी होकर 2200 यूनिट हो गई है. उन्होंने कहा कि यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में भी किसानों को 24 घंटे मुफ्त बिजली नहीं मिलती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)