Telangana Election 2023: '3, 3, 6... लकी हैं ये नंबर', तेलंगाना चुनाव की तारीखों पर बोले केटी रामाराव
Telangana Assembly Elections-2023: तेलंगाना के मंत्री KT रामाराव चुनाव की तारीख 30 नवंबर और मतगणना की डेट 3 दिसंबर को KCR के लिए लकी नंबर बताया.
Telangana Assembly Elections: देश के पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों (Assembly Elections-2023) को लेकर सोमवार (9 अक्टूबर) को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन सभी राज्यों के चुनाव परिणाम एक ही दिन 3 दिसंबर को आएंगे. इस बीच तेलंगाना (Telangana) सरकार में मंत्री केटी रामाराव (KT Rama Rao) ने वोटिंग और काउंटिंग की तारीखों को एक लकी नंबर से जोड़कर हैट्रिक लगाने की बात कही है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव (केटीआर) का कहना है, ''राज्य में 30 नवंबर को चुनाव होंगे और चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे. दोनों की संख्या 30 और 3 को केटी राव ने अच्छा बताया है.''
इस नंबर को केटीआर ने अपने पिता और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर (केसीआर) के लिए इन नंबरों को लकी बताते हुए कहा कि केसीआर की हैट्रिक निश्चित है. उन्होंने वोटिंग और काउंटिंग की तारीखों को अंक ज्योतिष के हिसाब से बताते हुए कहा कि 3 प्लस 3 का मतलब 6 है और यह 6 नंबर हमारे लिए भाग्यशाली भी है.
'चुनाव की तारीख दे रही केसीआर के सीएम बनने का संकेत'
केटीआर ने इस नंबर के आधार पर सीएम केसीआर के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि आज घोषित हुईं चुनाव की ये तारीखें इस बात का संकेत दे रही हैं कि केसीआर तीसरी बार सीएम बनेंगे.
तेलंगाना चुनाव पर ओवैसी क्या बोले?
इस बीच देखा जाए तो तेलंगाना में बीएसआर (Bharat Rashtra Samithi) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही एआईएमआईएम पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी कहा है कि आरएसएस और बीजेपी से सावधान रहें. हमारी पार्टी की पूरी तैयारी है. इस बार भी हम लोग अच्छे से चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक को राजनीतिक तौर पर मजबूत बनना है. बीजेपी और कांग्रेस वाले ड्रामा करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जिस विधानसभा से हमारे प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगें, कामयाब होंगे.
यह भी पढ़ें: दक्षिण में कर्नाटक के बाद तेलंगाना से भी कांग्रेस के लिए राहत की खबर, लेकिन क्या AIMIM बिगाड़ेगी खेल?