Telangana Assembly Elections-2023: तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों पर आगामी 30 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं. आंध प्रदेश में एनडीए गठबंधन वाली जनसेना पार्टी के तेलंगाना विधानसभा चुनावों में मिलकर चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है.
तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने पार्टी के राज्यसभा सांसद के लक्ष्मण के साथ बुधवार (18 अक्टूबर) को जनसेवा पार्टी के संस्थापक और अभिनेता पवन कल्याण के साथ मुलाकात की. बीजेपी नेताओं से पवन कल्याण की ये मुलाकात उनके (एक्टर) कार्यालय में ही हुई.
एक-दो दिन में साफ हो जाएगा गठबंधन पर फैसला
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पवन कल्याण के हवाले से कहा गया है कि चुनाव पूर्व गठबंधन पर स्थिति एक या दो दिनों में स्पष्ट हो जाएगी. हालांकि जनसेना ने भगवा पार्टी के सीनियर लीडर्स के आग्रह पर 2014 के विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी और तेलुगु देशम पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रचार किया था.
इतना ही नहीं, बाद में पवन कल्याण के नेतृत्व वाली पार्टी ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगमों के चुनावों में भी प्रत्याशी नहीं उतारे थे. जनसेवा पार्टी ने निगम चुनाव नहीं लड़ा था. पवन कल्याण ने बीजेपी नेताओं को इस बार तेलंगाना की कम से कम 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है.
2 अक्टूबर को 32 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी
जनसेना पार्टी ने बीती 2 अक्टूबर को 119 में से 32 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. वहीं, पार्टी के चीफ ने हाल ही में पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में भी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के साथ गठबंधन करने का ऐलान किया था.
'कांग्रेस ने KCR पर लगाया धन बल व शराब का इस्तेमाल करने का आरोप'
चुनाव प्रचार के तेज होने के साथ अब सभी दल एक दूसरे पर खूब आरोप भी लगा रहे हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) बिना धन बल और शराब के इस्तेमाल के चुनाव जीतने की क्षमता नहीं रखते हैं.
कांग्रेस ने केसीआर पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनमें मतदाताओं को लुभाने के लिए कैश या शराब का उपयोग किए बिना चुनाव का सामना करने की हिम्मत नहीं है.