Telangana Election Voting Live: तेलंगाना में नेताओं से लेकर अभिनेताओं ने डाला वोट, 5 बजे तक 63.94% मतदान, कुछ बूथों पर झड़प

Telangana Election 2023 Live: तेलंगाना में आज (30 नवंबर) मतदान हो रहा है. बीआरएस सत्ता बरकरार रखना चाहती है तो कांग्रेस वापसी करने और बीजेपी पहली बार सिंहासन पर बैठने के लिए जोर लगा रही है.

एबीपी लाइव Last Updated: 30 Nov 2023 06:13 PM
तेलंगाना के मुलुग में मतदान संपन्न, सील की गईं मशीनें

तेलंगाना में मतदान संपन्न, मुलुगु में एक मतदान केंद्र पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सील किया गया. 

'हम पहले से ही जश्न मना रहे', तेलंगाना में जीत को लेकर आश्वस्त दिखीं के. कविता

बीआरएस एमएलसी के कविता ने कहा, ''हर जगह से अच्छी खबर है. हम पहले से ही जश्न मना रहे हैं. दुर्भाग्य से वो (भाजपा) कोई जश्न नहीं मना पाएंगे. पिछली बार भी उन्होंने भ्रम पैदा करने की कोशिश की, आखिरकार बीआरएस की जीत हुई. इस बार भी बीआरएस की जीत होगी. "

'पूरे चुनाव में बीआरएस ने किया नियमों का उल्लंघन', बीजेपी नेता जी. किशन रेड्डी का आरोप

तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, ''तेलंगाना विधानसभा चुनाव आज संपन्न हो गए हैं. बिना किसी असफलता के सब कुछ ठीक-ठाक चला लेकिन बीआरएस ने पूरे राज्य में एमसीसी नियमों का उल्लंघन किया. उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में पैसे और शराब बांटी है. चुनाव आयोग को इसकी निगरानी में सख्त होना चाहिए था.''

तेलंगाना में 5 बजे तक 63.94 प्रतिशत मतदान

शाम 5 बजे तक तेलंगाना में 63.94% मतदान दर्ज किया गया. 

'तेलंगाना में अच्छे नतीजों की उम्मीद', बोले केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी

तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, "हमें चुनाव में अच्छे नतीजों की उम्मीद है. मैं नागार्जुन सागर में हुई घटना की निंदा करता हूं. तेलंगाना सरकार ने नागार्जुन सागर बांध को केआरएमडी के तहत लाने के केंद्र सरकार के अनुरोध को खारिज कर दिया है. इसे तेलंगाना सरकार के राजनीतिक स्टंट के तौर पर देखा जा रहा है. मैं इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखूंगा."

असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में डाला वोट

तेलंगाना में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स में अपना वोट डाला. 

मशहूर अभिनेता राम चरण ने हैदराबाद में डाला वोट

अभिनेता राम चरण ने अपना वोट हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र में डाला और कहा, ''आएं और वोट करें.''

एक्टर राजशेखर ने किया मताधिकार का उपयोग, हैदराबाद में डाला वोट

तेलुगु अभिनेता राजशेखर तेलंगाना विधानसभा चुनाव में किया मताधिकार का उपयोग. हैदराबाद के जुबली हिल्स पब्लिक स्कूल के बूछ पर डाला वोट. 

तेलंगाना में दोपहर तीन बजे तक 51.89 प्रतिशत मतदान, सितारों ने की वोट देने की अपील

तेलंगाना में दोपहर 3 बजे तक 51.89% मतदान होने पर सितारों ने अपील की है, 'कृपया वोट करें.'

एक्टर महेश बाबू ने हैदराबाद में डाला वोट

मशहूर अभिनेता महेश बाबू ने आज हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. 

फिल्म एक्टर विजय देवरकोंडा ने जनता से की मतदान करने की अपील

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता विजय देवरकोंडा ने अपना वोट डाला और कहा, "मैंने सुना है कि मतदान प्रतिशत थोड़ा कम है. मैं उन सभी युवा लड़कों और लड़कियों से अनुरोध करता हूं जिनके पास अपना वोटिंग आईडी और चुनाव कार्ड है, वे आएं और मतदान करें. अपने परिवार के साथ आएं और मतदान करें, आपको यह करना चाहिए.”

'केसीआर चुनाव हार रहे हैं और कांग्रेस की होगी शानदार जीत', बोले कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 पर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, "तेलंगाना के लोग बहुत स्पष्ट हैं कि आज कांग्रेस के पक्ष में लहर है और मेरी गणना के अनुसार कांग्रेस 119 सीटों में से 78 सीटें जीतेगी. केसीआर दूसरी सीट से हार रहे हैं, जिस पर वह लड़ रहे हैं और यहां कांग्रेस की शानदार जीत होगी."

त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्र सेना रेड्डी नल्लू ने अपनी पत्नी के साथ डाला वोट

त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्र सेना रेड्डी नल्लू और उनकी पत्नी रेणुका ने अपने मताधिकार का उपयोग किया और हैदराबाद के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. 

'तेलंगाना में भी क्लीन स्वीप करेगी कांग्रेस', बोले केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल का कहना है कि तेलंगाना के लोग भी कह रहे हैं कि चुनाव में कांग्रेस क्लीन स्वीप करेगी. हम सभी पांचों राज्यों में जीतेंगे. सामान्य धारणा तो यही है. 

Telangana Voting Live: दोपहर 1 बजे तक तेलंगाना में हुआ 37 प्रतिशत मतदान

दोपहर 1 बजे तक तेलंगाना में 37 प्रतिशत मतदान हो चुका है. नीचे दी गई विधानसभाओं में इतनी वोट डाली जा चुकी है.


आदिलाबाद - 41.88
हैदराबाद - 20.79
कामारेड्डी - 40.78
करीमनगर - 40.73
खम्मम - 42.93
महबूबनगर-44.93
मेडक - 50.80
निज़ामाबाद - 39.66
रंगारेड्डी - 29.79
वारंगल - 37.25

Telangana Voting Live: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने डाला वोट

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में वोट डाला. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 1983 से लेकर आज तक मैंने हर चुनाव में वोट डाला है. वोटिंग इस देश के संविधान और लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी है. सबको वोट डालना चाहिए.

वाईएसआर तेलंगाना प्रमुख वाईएस शर्मिला ने हैदारबाद में डाला वोट

वाईएसआर तेलंगाना की प्रमुख वाईएस शर्मिला ने हैदराबाद में वोट डाला है. वह इस साल के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन कर रही हैं. 

Telangana Voting Live: तेलंगाना में सुबह 11 बजे तक पड़े 20.64 प्रतिशत वोट

तेलंगाना में सुबह 11 बजे तक कुल 20.64 प्रतिशत वोट डाले गये हैं. कुछ बूथों पर बीआरएस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हल्की गहमा गहमी हुई जिसको पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कंट्रोल में कर लिया.

Telangana Voting Live: मैं तेलंगाना के लोगों से लोकतंत्र को मजबूत करने का आग्रह करता हूं

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं, 'मैं तेलंगाना के लोगों से संविधान में अधिक विश्वास पैदा करने, लोकतंत्र को मजबूत करने और यह सुनिश्चित करने के लिए अपने वोट का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं कि राज्य में विकास और सांप्रदायिक सद्भाव जारी रहे. अब समय आ गया है कि राज्य के हैदराबाद सहित शहरी शहरों में मतदान प्रतिशत बढ़े.'

Telangana Election Voting Live: तेलंगाना में सुबह 9 बजे तक दर्ज किया गया 8.52% मतदान

तेलंगाना में सुबह 9 बजे तक 8.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. राज्य के सभी 35,655 मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया सुचारु रुप से जारी है.

Telangana Election Voting Live: असदुद्दीन औवैसी ने कहा, 'भाईचारे को बचाने के लिए करें वोट'

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "तेलंगाना के सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि आप अपने वोट का इस्तेमाल कीजिए... हैदराबाद की खूबसूरती के बरकरार रखने के लिए और हमारे इस रियासत की भाईचारगी को मजबूत बनाने के लिए, संविधान में और भरोसा पैदा करने के लिए मतदान कीजिए. ये घर में बैठकर छुट्टी बनाने का दिन नहीं है."

Telangana Election Voting Live: तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी बोले, 'खत्म करेंगे BRS का कुशासन'

तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा, मैं कल अपना वोट डालने जा रहा हूं. हम बीआरएस के 10 साल के कुशासन को खत्म करेंगे. उन्होंने कहा, राज्य के किसान बहुत तकलीफ में है. इस चुनाव में, पहली बार मतदाताओं से मेरी सबसे बड़ी उम्मीद यह है कि वे अपने वोट से तेलंगाना के भविष्य को आगे ले जाएंगे. कांग्रेस सभी वर्गों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए काम करेगी. हम राज्य में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीआरएस, एआईएमआईएम और बीजेपी तीनों एक साथ मिलकर कांग्रेस को हराने की साजिश कर रहे हैं.

Telangana Election Voting Live: 'तेलंगाना के भविष्य के लिए बाहर आइए, वोट कीजिए'

तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने राज्य के लोगों से घर से बाहर निकलकर वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा, आप तेलंगाना के भविष्य के लिए घर से बाहर निकलिए और प्लीज वोट कीजिए. उन्होंने कहा, आप लोगों के वोट करने से लोकतंत्र मजबूत होता है.

मतदान केंद्र पर स्कार्फ पहनकर पहुंचे BRS उम्मीदवार अल्लोला इंद्रकरण

विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में तेलंगाना में निर्मल बीआरएस उम्मीदवार अल्लोला इंद्रकरण रेड्डी का पार्टी का स्कार्फ पहनकर मतदान केंद्र पर जाना चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने निर्मल जिले के एल्लापल्ली गांव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Telangana Election Voting Live: कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अजहर ने हैदराबाद में डाला वोट

कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अजहर ने हैदराबाद में अपने परिवार के साथ वोट डाला. इसके अलावा अभिनेता चिरंजीवी ने भी जुबली हिल मतदान केंद्र पर अपने और अपने परिवार के साथ वोट डाला है.

Telangana Election Voting Live: बीआरएस एमएलसी के कविता बोली, 'अगर राहुल गांधी नहीं समझते तो...'

बीआरएस एमएलसी के कविता ने वोटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां का चुनाव वह ही जीतेंगी. उन्होंने कहा, वे पहले जितने मजबूत नहीं रहे. फिर भी वे हमारे लोगों को समझने का दावा करते हैं जो कि वे नहीं समझते. उनका प्रत्येक राज्य के प्रति एक सार्वभौमिक प्रकार का दृष्टिकोण है - किसी भी राज्य की संस्कृति को जानना या समझना नहीं.


तेलंगाना में भी यही स्थिति है, कांग्रेस और भाजपा तेलंगाना को हमारी तरह नहीं समझते हैं. हमने राज्य के लिए लड़ाई लड़ी, हमने राज्य के लिए काम किया. हमारा मानना है कि लोग बीआरएस के साथ बेहतर तालमेल बिठाएंगे...हमें पूरा विश्वास है, हम शतक लगाने जा रहे हैं. राहुल गांधी के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा, राहुल गांधी अगर वस्तुस्थिति नहीं समझ रहे हैं तो ये उनकी पार्टी और टीम की गलती है.

Telangana Election Voting Live: बीआरएस एमएलसी के कविता बोली, 'आज छुट्टी नहीं है, प्लीज वोट डालिए'

हैदराबाद में आज बीआरएस एमएलसी के कविता ने मीडिया से बात की, उन्होंने कहा, मैं विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं से वोटिंग की अपील करती हूं. उन्होंंने कहा, आज छुट्टी नहीं है, प्लीज आप सब लोग वोट डालें क्योंकि आपको एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करने का काम करेगा.  उन्होंने कहा, 2018 में भी आप लोगों ने बीआरएस का समर्थन किया था, मुझे विश्वास है कि इस बार भी आप सब लोग हमारा समर्थन करेंगे. 


उन्होंने आगे कहा, लोगों का प्यार हमारे साथ है, लोगों का प्यार बीआरएस के साथ है, मुझे भरोसा है कि वह हमारे चुनाव चिन्ह कार का विकल्प चुनेंगे और हम ही चुनाव जीतेंगे

Telangana Election Voting Live: तेलंगाना में मतदान शुरू, पीएम मोदी ने की मतदान की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में वोटिंग शुरू होते ही कहा है कि मैं तेलंगाना के अपने बहनों और भाईयों से रिकॉर्ड मतदान की अपील करता हूं. उन्होंने आगे कहा, साथ ही मेरी फर्स्ट टाइम वोटर्स से भी अपील है कि वह भी अपने मताधिकारों का बढ़ चढ़ कर इस्तेमाल करे

Telangana Election Voting Live: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए शुरू हुआ मतदान

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. 106 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. इस चुनाव में कुल 2,290 उम्मीदवार की किस्मत दांव पर लगी हुई है

Telangana Election Voting Live: उग्रवाद प्रभावित इलाकों में कितने बजे तक होगा मतदान

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के दौरान 13 वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित निर्वाचन क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है, जहां पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा.

Telangana Election Voting Live: वोटिंग ड्यूटी पर 2.5 लाख से अधिक कर्मचारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के लिए 2.5 लाख से अधिक कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. तेलंगाना में पहली बार दिव्यांगों और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर पर मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी. 


राज्य में सत्तारूढ़ बीआरएस ने सभी 119 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि बीजेपी सीट बंटवारे के समझौते के अनुसार खुद 111 सीटों पर लड़ रही है और शेष आठ सीटें अभिनेता पवन कल्याण की अगुवाई वाली जन सेना के लिए छोड़ी हैं. कांग्रेस ने अपनी सहयोगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को एक सीट दी है और खुद शेष 118 सीटों पर लड़ रही है.

Telangana Election Voting Live: चुनावों के लिए बनाए गये 35 हजार से अधिक मतदान केंद्र

राज्यभर में 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां कुल पंजीकृत 3.26 करोड़ मतदाता हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार (29 नवंबर) को बताया कि 106 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक और 13 वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा.

Telangana Election Voting Live: तेलंगाना में 9 सीटों पर लड़ रही एआईएमआईएम

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. तेलंगाना में कुल 2,290 उम्मीदवार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें सीएम केसीआर, उनके बेटे और मंत्री केटी रामाराव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी और बीजेपी के लोकसभा सदस्य बी संजय कुमार और डी अरविंद शामिल हैं.

सिद्दीपेट में बीआरएस पर लगा पैसे बांटने का आरोप

सिद्दीपेट में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि बीआरएस के नेता वोटर्स को चुनाव से पहले पैसे बांट रहे हैं. पुलिस ने दुब्बका मंडल में पेड्डा गुंडावेल्ली गांव में पैसों को जब्त किया है. पुलिस की लापरवाही को लेकर बीजेपी विधायक और उम्मीदवार रघुनंदन राव ने प्रदर्शन भी किया है. 

तेलंगाना में चुनाव और वोटिंग कब होगी?

तेलंगाना में गुरुवार यानी आज सुबह 7 बजे से वोटिंग की शुरुआत हुई. तेलंगाना में एक चरण में मतदान हो रहा है. ऐसे में सभी 119 सीटों पर एक बार में ही वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होने वाली है. 

बैकग्राउंड

Telangana Election 2023 Live: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार (30 नवंबर) को मतदान हो रहा है. तेलंगाना चुनाव के साथ ही इस वर्ष के आखिर में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पूरे हो जाएंगे, जिन्हें कुछ राजनीतिक पंडित अगले वर्ष (2024 में) होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल भी करार दे रहे हैं. 


तेलंगाना से पहले छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा के लिए मतदान हो चुका है. पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी. तेलंगाना में मुख्य मुकाबला मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS), कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. हालांकि, चुनाव से पहले हुए कई सर्वे में बीआरएस और कांग्रेस की टक्कर होने का अनुमान लगाया गया है.


असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. चुनाव से पहले सभी पार्टियों के दिग्गजों जैसे कि बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, बीआरएस प्रमुख केसीआर और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आदि ने जमकर प्रचार किया. 


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, तेलंगाना में कुल 2,290 उम्मीदवार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें सीएम केसीआर, उनके बेटे और मंत्री केटी रामाराव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी और बीजेपी के लोकसभा सदस्य बी संजय कुमार और डी अरविंद शामिल हैं.


राज्यभर में 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां कुल पंजीकृत 3.26 करोड़ मतदाता हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार (29 नवंबर) को बताया कि 106 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक और 13 वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के लिए 2.5 लाख से अधिक कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. तेलंगाना में पहली बार दिव्यांगों और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर पर मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी.


राज्य में सत्तारूढ़ बीआरएस ने सभी 119 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि बीजेपी सीट बंटवारे के समझौते के अनुसार खुद 111 सीटों पर लड़ रही है और शेष आठ सीटें अभिनेता पवन कल्याण की अगुवाई वाली जन सेना के लिए छोड़ी हैं. कांग्रेस ने अपनी सहयोगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को एक सीट दी है और खुद शेष 118 सीटों पर लड़ रही है.


असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने हैदराबाद शहर के नौ निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बीआरएस 2014 में शुरू हुई अपनी जीत के सिलसिले को आगे भी कायम रखने को लेकर उत्सुक है जबकि कांग्रेस 2018 में और उससे चार साल पहले हारने के बाद सत्ता पर काबिज होने के लिए संघर्ष कर रही है.


कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के दौरान ही तेलंगाना को अविभाजित आंध्र प्रदेश से अलग कर राज्य का दर्जा दिया गया था. इस दक्षिणी राज्य में पहली बार सत्ता में आने के लिए बीजेपी भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है.


सीएम केसीआर दो निर्वाचन क्षेत्रों कामारेड्डी और गजवेल से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वह निवर्तमान विधानसभा में गजवेल का प्रतिनिधित्व करते हैं. कामारेड्डी और गजवेल में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहा है. कांग्रेस ने कामारेड्डी में मुख्यमंत्री का मुकाबला करने के लिए अपने प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को मैदान में उतारा है जबकि बीजेपी उम्मीदवार वेंकट रमण रेड्डी भी मजबूत माने जा रहे हैं. गजवेल में बीजेपी ने मुख्यमंत्री राव के खिलाफ अपने चुनाव अभियान अध्यक्ष एटाला राजेंद्र को मैदान में उतारा है.


बीजेपी ने अपने अभियान के दौरान ‘डबल इंजन सरकार’ चुनने की जरूरत पर जोर दिया और सीएम केसीआर के ‘परिवार शासन’ और कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. बीआरएस के लिए, मुख्यमंत्री राव ने प्रचार अभियान के दौरान 96  जनसभाओं को संबोधित किया.


कांग्रेस का चुनाव प्रचार विस्तृत रहा. सबसे पुरानी पार्टी के अभियान का नेतृत्व मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा और रेवंत रेड्डी ने किया. कांग्रेस के प्रचार अभियान के केंद्र में बीआरएस सरकार का कथित भ्रष्टाचार और पार्टी की ओर से सत्ता में आने पर दी जाने वाली छह गांरटी रहा.


(भाषा इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें- दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को मिलेगा सेवा विस्तार, सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.