Telangana Election: तेलंगाना में इस महीने के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बार तेलंगाना में भी ओबीसी की राजनीति गरमाई हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (7 नवंबर) को हैदराबाद में कहा कि तेलंगाना में पिछली जाति से आने वाले बीजेपी मुख्यमंत्री को चुनने के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है. इस पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है. 


ओवैसी ने कहा कि पीएम जाति के आधार पर वोट की अपील कर रहे हैं. लेकिन ओबीसी के साथ न्याय नहीं करना चाहते हैं. हैदराबाद सांसद ने तीन मुद्दे उठाए. उन्होंने कहा कि पीएम ने पिछड़े मुस्लिमों के लिए आरक्षण खत्म करने का वादा किया. आरक्षण पर 50% की सीमा नहीं हटाई और 27% ओबीसी कोटा को बढ़ाने का विरोध किया. 






हैदराबाद सांसद ने कहा कि जब मैं कहता हूं कि भारतीय राजनीति में मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व कम है, तो मुझे एंटी-नेशनल और सांप्रदायिक बताया जाता है. मोदी हताश हैं और अब ये दिख रहा है. 


पीएम ने क्या कहा था? 


दरअसल, पीएम ने मंगलवार को हैदराबाद में स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'हैदराबाद आना हमेशा खास रहा है और तब तो और भी ज्यादा, जब मुझे शहर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आने का मौका मिला है. मैं यहां 2013 में की गई अपनी रैली को कभी नहीं भूल सकता हूं.'


पीएम मोदी ने आगे कहा, 'उस समय इसने देश में एक ओबीसी पीएम को चुनने के सफर की शुरुआत की थी. आज इस वेन्यू से तेलंगाना के बीजेपी सीएम को चुनने का काउंटडाउन शुरू हो रहा है, जो पिछड़े समुदाय से आता है.'


स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की कथित 'वंशवादी' मानसिकता पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये पार्टियां कभी नहीं चाहती हैं कि पिछड़े वर्ग का व्यक्ति तेलंगाना का मुख्यमंत्री बने. पीएम ने जनता से वादा किया कि बीजेपी को अगर यहां पर जीत मिलती है, तो वह पिछड़े वर्ग के किसी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाने वाली है. 


यह भी पढ़ें: तेंलगाना में AIMIM के 8 उम्मीदवारों में कौन है वो इकलौता हिंदू चेहरा जिसे असदुद्दीन ओवैसी ने दिया टिकट?