BRS सांसद पर हुए हमले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का कांग्रेस पर निशाना, 'आगे मोहब्बत की दुकान और पीछे तशद्दुद...'
Telangana Assembly Election: मुख्यमंत्री केसीआर की बीआरएस के सांसद के. प्रभाकर रेड्डी पर हुए हमले को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस और आरएसएस पर हमला किया.
![BRS सांसद पर हुए हमले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का कांग्रेस पर निशाना, 'आगे मोहब्बत की दुकान और पीछे तशद्दुद...' Telangana Assembly Election Asaduddin owaisi Slams Congress RSS Rahul Gandhi over K Prabhakar Reddy Attack BRS सांसद पर हुए हमले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का कांग्रेस पर निशाना, 'आगे मोहब्बत की दुकान और पीछे तशद्दुद...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/30/eede655835e5dd9b4845c10ad6bda18c1698678109914528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
K Prabhakar Reddy Attack: भारत राष्ट्र समिति (BRS) के सांसद के. प्रभाकर रेड्डी पर हुए हमले को लेकर बयानबाजी जारी है. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस ए मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार (30 अक्टूबर) को आरोप लगाया कि इसके पीछे कांग्रेस और आरएसएस है.
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''आगे मोहब्बत की दुकान और पीछे तशद्दुद का अपमान. कांग्रेस और आरएसएस के लोगों का के. प्रभाकर रेड्डी को डराने-धमकाने का प्रयास अत्यंत निंदनीय प्रयास है.''
औवेसी ने आगे कहा कि राहुल गांधी यह 1984 के सिख विरोधी नरसंहार की दुर्भाग्यपूर्ण याद है जो कांग्रेस शासन में 31 अक्टूबर को शुरू हुई थी. रेवंत रेड्डी आपका प्रभाव दिख रहा है. अच्छा काम किया. मेरी शुभकामनाएं रेड्डी साहब के साथ हैं. आशा है कि वह कुछ ही समय में फिर से वापसी करेंगे.
केसीआर ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री केसीआर ने बीआरएस उम्मीदवार प्रभाकर रेड्डी पर चाकू से हमले को लेकर कहा कि इसकी सबको निंदा करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ''मैं कहता हूं कि (पार्टी के) दुब्बक उम्मीदवार पर हमला, केसीआर पर हमला है. हमले नहीं रुके, तो हममें भी साहस है.''
मामला क्या है?
के. प्रभाकर रेड्डी (K Prabhakar Reddy) पर प्रचार के दौरान सिद्दीपेट जिले में एक व्यक्ति ने चाकू से कथित तौर पर हमला कर दिया. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि घटना के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया, जिसकी पहचान 38 वर्षीय राजू के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया यह घटना दौलताबाद मंडल में उस समय हुई, जब प्रभाकर रेड्डी प्रचार कर रहे थे. पार्टी ने उन्हें राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में दुब्बक सीट से मैदान में उतारा है. बता दें कि राज्य में इस समय केसीआर के नेतृत्व में बीआरएस की सरकार है.
इनपुट भाषा से भी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)