तेलंगाना विधानसभा चुनाव: ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जारी की कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट
एआईएमआईएम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ओवैसी के छोटे भाई अकबरूद्दीन ओवैसी हैदराबाद के चंद्रयानगुट्टा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी होंगे.
हैदराबाद: असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली पार्टी एआईएमआईएम ने तेलंगाना में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सात प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची मंगलवार को जारी कर दी. इस सूची में पार्टी के सभी सातों निर्वतमान विधायकों का नाम शामिल है. पिछले सप्ताह भंग किये गये तेलंगाना विधानसभा में एआईएमआईएम के सात विधायक थे.
एआईएमआईएम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ओवैसी के छोटे भाई अकबरूद्दीन ओवैसी हैदराबाद के चंद्रयानगुट्टा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी होंगे. घोषित किये गये अन्य प्रत्याशियों में सैयद अहमद पाशा कादरी (याकूतपुरा), मुमताज अहमद खान (चारमीनार), मोहम्मद मोआजम खान (बहादुरपुरा), अहमद बिन अब्दुल्ला बलाला (मलकपेट), जफर हुसैन मेराज (नामपल्ली) और कौसर मोइनुद्दीन (कारवां) शामिल हैं. ये सभी विधानसभा क्षेत्र हैदराबाद में आते हैं.
महाराष्ट्र: एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन तय, सीटों पर फैसला करेंगे राहुल: खड़गे
सूची में एक मामूली बदलाव किया गया है और मुमताज अहमद खान और अहमद पाशा कादरी के विधानसभा क्षेत्रों की अदला-बदली कर दी गयी है. राज्य विधानसभा का चुनाव अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ कराया जाना था. हालांकि, टीआरएस सरकार की सिफारिश के तहत विधानसभा भंग कर दी गई जिसकी वजह से निर्धारित समय से पहले चुनाव कराया जाना जरूरी हो गया है.