Congress Agehnda For Telangana Election: कर्नाटक में पार्टी की जीत ने तेलंगाना में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है. राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली के शीर्ष नेतृत्व ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं. इसके साथ ही कांग्रेस आलाकमान ने कर्नाटक के चुनाव अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रमुख रणनीतिकार के सुनील को तेलंगाना में पार्टी के मामलों के प्रबंधन की जिम्मेदारी दी है.


सुनील कई महीनों से तेलंगाना में राजनीतिक स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और आलाकमान को एक प्रारंभिक सर्वे रिपोर्ट सौंपी है. इसमें कहा गया है कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी के लिए जीत की काफी संभावना है. खास बात ये है कि सुनील कर्नाटक चुनावों के लिए तैयारी का काम हैदराबाद स्थित अपने वार रूम से ही किया था और वो जाने माने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के करीबी सहयोगी रहे हैं. 


प्रियंका गांधी का रहेगा अहम रोल!


तेलंगाना में प्रियंका गांधी के भी महत्वपूर्ण रोल निभाने के कयास लगाए जा रहे हैं. तेलंगाना कांग्रेस के नेता चाहते हैं कि वो राज्य में ज्यादा समय बिताएं. खबर है कि उन्हें तेलंगाना से चुनाव लड़ने का भी न्योता दिया गया है. कर्नाटक में हालिया सफलता के बाद मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस नेताओं ने तेलंगाना के नेताओं को एकजुट करने की रणनीति पर चर्चा शुरू कर दी है और आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए आशान्वित हैं. 


कांग्रेस का एग्रेसिव कैंपेन 


इसके अलावा कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में भी एग्रेसिव कैंपेन शुरू किया है. 'मध्य प्रदेश मांगे कमलनाथ' नारे के साथ कांग्रेस के नेता बेहद तीखे ढंग से शिवराज सरकार पर हमला कर रहे है. इसके अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की सत्ता पर बरकरार रहने की पूरी कोशिश है. कर्नाटक जीत के बाद पार्टी का काफी मनोबल बढ़ा है. 


ये भी पढ़ें: 


Insurance Scam: सत्यपाल मलिक के करीबी के घर CBI का छापा, इंश्योरेंस स्कैम मामले में हो रही जांच