ATM Loot: तेलंगाना में जगित्याल जिले के कोरत्ला में लाखों रुपए के नोट उड़कर सड़क पर फैल गए. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक गाड़ी से लाखों रुपये गिरे. पुलिस ने मौके से कुल 19 लाख से ज्यादा के नोट बरामद किए हैं. चलिए आपको बताते हैं इस वीडियो के पीछे का पूरा सच. आखिर कैसे लाखों रुपये अचानक गाड़ी से गिर गए. 


दरअसल, चार लोगों के एक गिरोह ने एक एटीएम में सेंध लगा दी थी. चोरों ने नकदी चुरा तो ली लेकिन वो सारे पैसे सड़क पर ही फैंक कर चले गए क्योंकि पुलिस उनके पीछे पड़ गई थी. जैसे ही वह पैसे लेकर भागने लगे अलार्म बज गया और पुलिस गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंच गया. 


जमीन पर गिर गया पैसों से भरा बॉक्स 


पुलिस की टीम को जैसे ही इन आरोपियों के बारे में पता चला उन्होंने अपनी गाड़ी से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. इसके बाद भी आरोपी नहीं रुके लेकिन पैसों का बॉक्स सड़क पर ही गिर गया और दूसरी तरफ से आ रही एक कार ने इस ब़ॉक्स को टक्कर मार दी और सड़क पर 19 लाख रुपये बिखर गए. पुलिस की टीम इन नोटों को उठाते हुए भी नजर आई. 


पुलिस को मिल गई थी सूचना


बताया जा रहा है कि लूट के दौरान ही पुलिस को इसकी सूचना मिल गई थी. फोन करने वाले ने पुलिस को बताया था कि एटीएम से धुआं निकल रहा है. वायरल वीडियो को अगर शुरू से देखा जाए तो साफ दिख रहा है कि चार आदमी एटीएम को लूटने के लिए पहुंचे थे और गैस कटर से इसे काटने में आरोपी कामयाब हुए. 


ये भी पढ़ें:  'BJP की सरकार मतलब बलात्कार', क्या है जेपी नड्डा के इस वायरल मैसेज का सच, कांग्रेस ने ले लिए मजे