GST Scam: 1000 करोड़ रुपये का घोटाला, 75 कंपनियां दोषी, तेलंगाना के सबसे बड़े फर्जीवाड़े में पूर्व मुख्य सचिव पर केस
ITC Scam: जांच में पता चला है कि पूर्व मुख्य सचिव (सीएस) के निर्देशों के साथ सॉफ्टवेयर में बदलाव किया गया था. इस मामले में पूर्व सीएस, आईआईटी-हैदराबाद के असोसिएट प्रोफेसर और अन्य पर केस दर्ज हुआ है.
Telangana ITC Scam Latest News: तेलंगाना के हैदराबाद स्थित वाणिज्य कर विभाग में एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है. जांच में यहां इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के भुगतान में 1000 करोड़ रुपये की अनियमितता पाई गई है. इस घोटाले में 75 कंपनियों को धोखाधड़ी का दोषी पाया गया है.
फायदा पाने वाली कंपनियों की सूची में स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन के फॉरेंसिक ऑडिट में इस मामले का पता चला. यह भी पता चला है कि पूर्व मुख्य सचिव (सीएस) के निर्देशों के साथ सॉफ्टवेयर में बदलाव किया गया था. इस मामले में पूर्व सीएस, आईआईटी-हैदराबाद के असोसिएट प्रोफेसर, अतिरिक्त वाणिज्य कर आयुक्त और डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
वाणिज्य कर आयुक्त की शिकायत पर एक्शन
वाणिज्य कर आयुक्त रवि कनुरी की शिकायत के आधार पर इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 406, 409, 120बी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस को शुरुआती तौर पर वाणिज्य कर में बड़े घोटाले की पहचान हुई थी.
पुलिस ने मामला किया दर्ज
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त कोटाकोटा श्रीनिवास ने कहा कि कमर्शियल टैक्स में बड़े घोटाले की शिकायत हमें लगातार मिल रही है. उन्होंने खुलासा किया है कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी एंगल से जांच की जा रही है.
पूर्व सीएम केसीआर के थे खास
गौरतलब है कि IAS अधिकारी सोमेश कुमार को पूर्ववर्ती बीआरएस सरकार में एक ताकतवर अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री KCR का ख़ास सहयोगी माना जाता रहा है. उन्होंने फ़रवरी 2023 में सर्विस से VRS ले लिया था और बाद में उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री KCR ने मई 2023 में अपना मुख्य सलाहकार नियुक्त किया था. सोमेश कुमार ने VRS लेने तक तेलंगाना के मुख्य सचिव के रूप में काम किया था. पुलिस की टीम इनकी हर एंगल से जांच कर रही है और इस पूरे नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें