Maharashtra Election 2024: 'कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती', BJP ने ओवैसी का भाषण शेयर करके ये क्यों कहा
Akbaruddin Owaisi Speech: AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के संभाजीनगर में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि कैंपेनिंग का टाइम है 10 बजे, अभी 9:45 बजे हैं, अभी 15 मिनट बाकी हैं.
Maharashtra Assembly Election 2024: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी और तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच एक बार फिर से जुबानी जंग शुरू हो गई है. तेलंगाना बीजेपी ने अकबरुद्दीन ओवैसी के एक भाषण के बाद इशारों-इशारों में उन पर बड़ा हमला किया है.
बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अकबरुद्दीन के उस भाषण की क्लिक को लगाते हुए पोस्ट में बिना किसी का नाम बताए लिखा, ”कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती”. भले ही बीजेपी ने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन इसके साथ लगाए गए वीडियो से साफ हो रहा है कि पार्टी किसकी तरफ इशारा कर रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, AIMIM के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी मंगलवार (5 नवंबर 2024) को महाराष्ट्र के संभाजीनगर (औरंगाबाद) में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान अकबरुद्दीन ने कहा, "कैंपेनिंग का टाइम है 10 बजे, अभी 9:45 बजे हैं, अभी 15 मिनट बाकी हैं. अरे भाई 15 मिनट बाकी है, सब्र करिए, न वो मेरा पीछा छोड़ रही है, न मैं उसका पीछा छोड़ रहा हूं. चल रही है, मगर क्या गूंज है."
'कुत्ते की दुम कभी सीधी नही होती'
— BJP Telangana (@BJP4Telangana) November 6, 2024
'కుక్క తోక వంకర'
These proverbs and the video clip are not related to each other. pic.twitter.com/k92DZey6Mj
12 साल पहले भी दिया था ऐसा बयान
बता दें कि अकबरुद्दीन औवेसी के इस विवादित बयान को 12 साल पहले दिए गए उनके भाषण से जोड़ा जा रहा है. उस भाषण में अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा था, "हिंदुस्तान हम 25 करोड़ हैं, तुम 100 करोड़ हो न, ठीक है तुम तो हमसे इतने ज्यादा हो, 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा लो हम बता देंगे कि किसमें हिम्म्त है और कौन ताकतवर है." उनपर इन बयानों की वजह से केस भी दर्ज हुआ था और जेल भी गए थे, लेकिन बाद में कोर्ट ने ओवैसी को बेनिफिट ऑफ डाउट दिया यानी संदेह के आधार पर बरी कर दिया था.
ये भी पढ़ें
मिशिगन के मुसलमानों का हैरिस से हुआ मोहभंग, मिडिल ईस्ट में मची हिंसा बनी कारण