Telangana BJP: तेलंगाना बीजेपी चीफ बोले- पार्टी सत्ता में आई तो अल्पसंख्यक आरक्षण कर देंगे खत्म, 'लव जिहाद' को लेकर कही ये बात
Bandi Sanjay Kumar on Love Jihad: तेलंगाना बीजेपी के चीफ बंदी संजय कुमार ने कहा कि हमारी बहनों को ‘लव जिहाद’ के नाम पर फंसाया जा रहा है और धोखा दिया जा रहा है तो हम क्या चुप रहें?.
Telangana BJP on Minority Reservations: तेलंगाना बीजेपी ने अल्पसंख्यक आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष और सांसद बी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी जब राज्य में सत्ता में आएगी तो वह अल्पसंख्यक आरक्षण (Minority Reservations) को खत्म कर देगी. उन्होंने कहा कि और इसका लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य वर्गों को दिया जाएगा.
करीमनगर में हिन्दू एकता यात्रा (Hindu Ekta Yatra) के दौरान तेलंगाना बीजेपी के चीफ बंदी संजय कुमार ने धर्म परिवर्तन और “लव जिहाद” के मसले को भी उठाया. उन्होंने धर्म परिवर्तन और “लव जिहाद” के विरुद्ध काम करने के प्रति भी संकल्प जताया. उन्होंने कहा हमारी बहनों को ‘लव जिहाद’ के नाम पर फंसाया जा रहा है और धोखा दिया जा रहा है तो हम क्या चुप रहें.
'धर्म परिवर्तन को हिंदू समाज नहीं करेगा बर्दाश्त'
बंदी संजय कुमार ने आगे कहा कि अगर गरीबों को धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर किया जाएगा तो हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने करीमनगर में हिन्दू एकता यात्रा के दौरान कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जो लोग ‘लव जिहाद’ का नाम लेंगे उन्हें लाठी मिले. हम धर्म परिवर्तन कराने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेंगे.
बंदी संजय कुमार ने ओवैसी को दी चुनौती
बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) ने दावा करते हुए कहा कि जहां कहीं भी मस्जिद परिसर की खुदाई की जाती है, वहां शिवलिंग (Shivalingas) मिलते हैं. मैं ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को चुनौती दे रहा हूं कि हम राज्य में सभी मस्जिदें खोदेंगे. अगर कब्र बरामद हुए हैं, तो मुसलमान इसका दावा करते हैं. अगर शिवम यानी शिवलिंग मिल जाए, तो इसे हमें सौंप दें. क्या आप इसे स्वीकार करेंगे?. उन्होंने ये भी कहा कि अगर 'राम राज्य' आता है तो हम उर्दू भाषा (Urdu Language) पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा देंगे. देश में जहां भी बम विस्फोट होते हैं, वह इसलिए है क्योंकि मदरसे आतंकवादियों के लिए प्रशिक्षण केंद्र बन गए हैं.
ये भी पढ़ें:
Gyanvapi Masjid Case: क्या है ज्ञानवापी से जुड़ी 5 पहेलियों का राज, किसके दावों में कितना दम