Telangana: बीजेपी का मिशन साउथ! 3 जुलाई को हैदराबाद में PM मोदी की जनसभा, 10 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य
BJP Mission South: तेलंगाना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के प्रभारी अरविंद मेनन और बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण ने तैयारियों का जायजा लिया
![Telangana: बीजेपी का मिशन साउथ! 3 जुलाई को हैदराबाद में PM मोदी की जनसभा, 10 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य Telangana BJP Bandi Sanjay Kumar To Mobilise 10 Lakh People For PM Modi Meeting in Hyderabad ANN Telangana: बीजेपी का मिशन साउथ! 3 जुलाई को हैदराबाद में PM मोदी की जनसभा, 10 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/75a4fb0d091e7d69ab1cc0f48ce67c6a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Telangana BJP To Mobilise 10 Lakh People: तेलंगाना में बीजेपी पीएम मोदी की जनसभा को लेकर तैयारियों में जुट गई है. हैदराबाद में पीएम मोदी की सभा के लिए भारी संख्या में लोगों को निमंत्रण देने का लक्ष्य रखा गया है. बीजेपी की तेलंगाना इकाई ने 3 जुलाई को हैदराबाद (Hyderabad) में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP National Executive Meeting) के अंत में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की (PM Narendra Modi) जनसभा के लिए कम से कम 10 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है. इस जनसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के बड़े नेता संबोधित करेंगे.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और करीमनगर सांसद बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar), राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के राष्ट्रीय प्रभारी अरविंद मेनन और राष्ट्रीय बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण ने इस सम्बंध में तैयारियों का जायजा लिया. सांसद बंदी संजय कुमार ने रविवार को यहां प्रदेश कार्यालय में निर्वाचन क्षेत्र प्रभारियों की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 10,000 लोगों को लाने का लक्ष्य है.
हैदराबाद में PM मोदी की जनसभा के लिए तैयारियां तेज
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार ने कहा कि तेलंगाना में बदलाव की लोगों की इच्छा ने बीजेपी नेतृत्व को यहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठकें आयोजित करने के लिए प्रेरित किया. पार्टी कैडर इसका पूरा लाभ उठाएं और जनसभा के लिए बड़ी संख्या में लोगों को जुटाएं, जो तेलंगाना के इतिहास में अभूतपूर्व होना चाहिए. संजय ने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रत्येक घर को मीटिंग के लिए निमंत्रित करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि इसके लिए करीब 50 लाख आमंत्रण कार्ड छापे जा रहे हैं.
हर विधानसभा क्षेत्र से 10 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य
बीजेपी हैदराबाद (Hyderabad) में 3 जुलाई को होने वाली पीएम मोदी (PM Modi) की जनसभा के लिए हर विधानसभा क्षेत्र से कम से कम 10,000 लोगों के पहुंचने की उम्मीद कर रही है. ग़ौरतलब है कि साल 2013 में प्रधानमंत्री के पद के उम्मीदवार के रूप में नामित होने के बाद गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद के LB स्टेडियम से ही 2014 के लोकसभा चुनावों के कैम्पेन की शुरूआत की थी. इस रैली के लिए लोगों से 5 रुपये का टिकट लिया गया था.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)