Telanagana BJP: तेलंगाना पुलिस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार (Sanjay Kumar) को उनकी 'प्रजा संग्राम यात्रा' के पांचवें चरण और निर्मल जिले के भैंसा शहर में एक जनसभा की अनुमति देने से रविवार (27 नवंबर) को इनकार कर दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने वहां "सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थिति" का हवाला देकर संजय कुमार को इजाजत देने से इनकार कर दिया है. पुलिस के इजाजत नहीं देने के बाद अब बीजेपी ने तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हाईकोर्ट मामले की आपात स्थिति में सुनवाई करेगा.


बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उन भाजपा नेताओं में शामिल हैं जिन्हें सोमवार को प्रस्तावित जनसभा को संबोधित करना था. पद यात्रा के पांचवें चरण के लिए निर्मल जा रहे संजय कुमार को रविवार रात को जगतियाल जिले में पुलिस ने रोक दिया और लौटने को कहा.


पुलिस ने क्या बताया?


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्होंने भैंसा और अन्य इलाकों में ''सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थिति'' को देखते हुए पदयात्रा और जनसभा की अनुमति देने से इनकार किया गया है. पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगतियाल और निर्मल जिलों के विभिन्न इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया.






'राज्य सरकार तुरंत अनुमति दे'


बीजेपी की प्रदेश इकाई ने आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई के दौरान पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें आईं. पार्टी ने मांग की कि राज्य सरकार मार्च और जनसभा के लिए तुरंत अनुमति दे. उल्लेखनीय है कि भैंसा शहर में पिछले साल और 2020 में विभिन्न समुदायों से संबंधित समूहों के बीच झड़पें हुईं थीं.


'संयम को मजबूर न समझें'


तेलंगाना के बीजेपी चीफ संजय कुमार ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, "निर्मल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पुलिस पीट रही है और गिरफ्तार कर रही है. यहां तक ​​कि जब वह एसपी से मिलने जा रहे थे तो उन्हें रोक लिया गया और बुरी तरह पीटा गया." बीजेपी नेता ने कार्यकर्ताओं को बिना शर्त रिहा करने की मांग भी की. संजय कुमार ने ट्विटर पर लिखा- "हमारे संयम को मजबूरी समझने की भूल न करें.."


'अनुमति देकर रद्द करना शर्म की बात है'


बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डीके अरुणा ने पुलिस कार्रवाई को लेकर तेलंगाना सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संजय कुमार की यात्रा को अनुमति ना देना केसीआर की एक कायराना हरकत है. डी के अरुणा ने आगे कहा कि केसीआर हार के डर से 'प्रजा संग्राम यात्रा-5 को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. "अनुमति देना और इसे फिर से रद्द करना शर्म की बात है." 


ये भी पढ़ें- श्रद्धा मर्डर केस की जांच में मुंबई पुलिस की लापरवाही ने बढ़ाई दिल्ली पुलिस की चुनौती? एक कॉल से आफताब हो गया था सतर्क