हैदराबाद: ब्रिटेन में एमएस की पढ़ाई करने वाला तेलंगाना का 23 वर्षीय एक छात्र लापता हो गया. लापता छात्र के पिता उदय प्रताप ने इस बात की जानकारी दी. छात्र के पिता भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. खम्मम जिला इकाई के अध्यक्ष उदय प्रताप ने बताया कि उनका बेटा उज्जवल श्रीहर्ष ने आखिरी बार 21 अगस्त को अपनी मां से बात की थी. श्रीहर्ष मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एमएस का कोर्स करने के लिए पिछले साल लंदन गया था.


उन्होंने कहा कि जब अगले दिन परिवार के लोगों ने उसे फोन किया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. ‘‘वह हर दिन फोन करता था.’’ छात्र के पिता को लंदन पुलिस ने शुक्रवार को सूचित किया कि उनका बेटा लापता हो गया है.


उन्होंने कहा कि श्रीहर्ष का बैग एक समुद्र तट पर पाया गया. दुखी पिता ने कहा कि वह एक मेधावी छात्र है, जिसने हैदराबाद में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.


प्रताप ने कहा कि श्रीहर्ष एक वैज्ञानिक बनना चाहता है और हाल ही में एक परियोजना के काम के लिए जापान गया था. उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने इस मामले में मदद करने का वादा किया है.


दुनिया को भारत का दम दिखा कर देश लौटे पीएम मोदी, ट्रंप से दो टूक कहा- कश्मीर द्विपक्षीय मामला