हैदराबाद: तेलंगाना में बीजेपी के एकमात्र विधायक टी राजा सिंह ने विधानसभा में बनाए गए प्रोटेम स्पीकर को 'एंटी हिन्दू' बताते हुए उनसे शपथ लेने से इनकार कर दिया. तेलंगाना विधानसभा में गुरुवार को नए विधायकों को शपथ दिलाई गई, लेकिन वहां बीजेपी विधायक ने शपथ नहीं लिया. तेलंगाना विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायक मुमताज अहमद खान को बनाया गया.
बीजेपी विधायक का कहना है कि पूरी दुनिया जानती है कि एआईएमआईएम के प्रोटेम स्पीकर की विचारधारा हिन्दूओं के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम हिन्दूओं की भावनाओं और संस्कृति की कद्र नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि इस पार्टी के नेता भारत माता की जय नहीं बोलते हैं और वंदे मातरम् नहीं गाते हैं. बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि अगर इस दल के लोग भारत माता की जय बोलेंगे तो वह शपथ लेने को तैयार हैं.
हालांकि, बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि वह नए विधानसभा अध्यक्ष के बनते ही अपने पद की शपथ लेंगे. वैसे परंपरा के मुताबिक सदन के सबसे वरिष्ठ विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाया जात है, लेकिन इस बार तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने यह पद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायक मुमताज अहमद को दिया. मुमताज अहमद ने बुधवार को अपने पद की शपथ ली थी.
नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें.
जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.
यह भी पढ़ें-
जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और संजीव खन्ना ने ली सुप्रीम कोर्ट के जज की शपथ, तीन पद अब भी खाली
जानिए, बतौर पीएम कैंडिडेट ममता बनर्जी के नाम पर क्या है शत्रुघ्न सिन्हा की राय?
देखें वीडियो-