JP Nadda Telangana Visit: तेलंगाना बीजेपी रविवार (25 जून) को नागरकुर्नूल में 'नव संकल्प सभा' जनसभा का आयोजन कर रही है, जिसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. पार्टी को उम्मीद है कि बैठक में नड्डा की उपस्थिति बीजेपी को राज्य में चुनाव से पहले एक नया संकल्प प्रदान करेगी.
राज्य बीजेपी कठिन दौर से गुजर रही है और उसके कुछ वरिष्ठ नेता खुलेआम पार्टी चलाने के तरीके पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. पार्टी को उम्मीद है कि नड्डा के कार्यक्रम से राज्य के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी के भविष्य को लेकर संदेह दूर होगा और इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव की तैयारी करने में मदद मिलेगी.
जेपी नड्डा का शेड्यूल
नड्डा का दोपहर के करीब हैदराबाद पहुंचने का कार्यक्रम है और एक होटल में विश्राम के बाद वह टॉलीचौकी में प्रोफेसर के नागेश्वर और फिल्म नगर में पद्मश्री पुरस्कार विजेता आनंद शंकर के आवास पर जाएंगे. वहां से वह सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से नगरकुर्नूल के लिए उड़ान भरेंगे, जिसके शाम 4 बजे के आसपास शुरू होने की उम्मीद है.
तेलंगाना में इस साल होना है चुनाव
तेलंगाना में बीआरएस की सरकार है. राज्य विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी 2024 को खत्म हो रहा है. आंध्र प्रदेश से अलग होकर जून 2014 में तेलंगाना अलग राज्य बना था. 2 जून 2014 को केसीआर तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री बने थे.
अलग राज्य बनने के बाद 2018 में यहां पहली बार विधानसभा चुनाव हुआ था और इस साल तेलंगाना में दूसरी बार विधानसभा चुनाव होना है. तेलंगाना में मध्य प्रदेश, राजस्थान के साथ इस साल नवंबर-दिसंबर में चुनाव हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Emergency: ‘दो तानाशाह...’, इमरजेंसी की बरसी पर ‘पांचजन्य’ ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की तुलना हिटलर से की