Telangana BJP President Arrested: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मंगलवार को पार्टी की तेलंगाना इकाई (Telangana Unit) के अध्यक्ष बी संजय कुमार को हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘अवैध’ करार दिया.


जेपी नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि राज्य की भ्रष्ट और परिवार केंद्रित सरकार के खिलाफ बीजेपी को मिल रहे व्यापक जन समर्थन से मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के खिलाफ बीजेपी की लोकतांत्रिक लड़ाई जारी रहेगी और पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि आगामी चुनावों में टीआरएस का सूपड़ा साफ हो.






बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा ने की निंदा
जेपी नड्डा ने एक ट्वीट में कहा कि तेलंगाना सरकार द्वारा हमारे प्रदेश अध्यक्ष बी संजय कुमार की अवैध गिरफ्तारी की मैं कड़ी निंदा करता हूं. केसीआर के भ्रष्ट और परिवार केंद्रित शासन के खिलाफ राज्य के विभिन्न कोनों से बीजेपी को मिल रहे व्यापक समर्थन से मुख्यमंत्री चिंतित हैं.


लड़ते रहेंगे लोकतंत्र की लड़ाई
एक अन्य ट्वीट में नड्डा ने कहा कि हम लोकतांत्रिक तरीके से अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले चुनावों में टीआरएस और केसीआर का पूरी तरह से सफाया हो. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का लोकप्रिय नाम केसीआर है. 


क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी. इस छापे के बाद बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा और एक अन्य पूर्व विधायक ने दिल्ली की आबकारी नीति में तेलंगाना के सीएम की बेटी और पूर्व सांसद का हाथ होना बताया. 


तेलंगाना सीएम (Telangana CM) की बेटी कलवकुंतला ने इसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही. जिसके बाद तेलंगाना बीजेपी (Telangana BJP) के लोग उनके खिलाफ धरना देने पहुंच गये, जिससे पुलिस ने उन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. इस गिरफ्तारी के खिलाफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बी संजय कुमार (B. Sanjay Kumar) भी धरने पर बैठने वाले थे कि इससे पहले पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया. 


‘खाने के बाद गड़बड़ी सी हो रही है…’, सोनाली फोगाट ने अपनी मां को किया था आखिरी कॉल, परिवार को हत्या का शक


MLA T Raja Singh: कौन हैं पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने पर गिरफ्तार हुए बीजेपी विधायक टी राजा सिंह