तेलंगाना उपचुनाव से पहले BJP नेता के रिश्तेदार के घर से नकदी जब्त, हिरासत में लिए गए प्रदेश अध्यक्ष
सिद्दीपेट पुलिस का कहना है कि बीजेपी उम्मीदवार के रिश्तेदार के घर से जब्त किए गए 18.67 लाख रुपये में से 12 लाख रुपये घर के बाहर हंगामा कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छीन लिए.
![तेलंगाना उपचुनाव से पहले BJP नेता के रिश्तेदार के घर से नकदी जब्त, हिरासत में लिए गए प्रदेश अध्यक्ष Telangana BJP President Bandi Sanjay Kumar was detained by police after he reached Siddipet तेलंगाना उपचुनाव से पहले BJP नेता के रिश्तेदार के घर से नकदी जब्त, हिरासत में लिए गए प्रदेश अध्यक्ष](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/27075357/Telangana.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हैदराबाद: तेलंगाना में उपचुनाव से पहले सोमवार को बीजेपी उम्मीदवार एम. रघुनंदन राव के एक रिश्तेदार के घर पुलिस तलाशी के दौरान जमकर हंगामा हुआ. सिद्दीपेट शहर में दुब्बाक विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उपचुनाव उम्मीदवार रघुनंदन राव के एक रिश्तेदार के घर जब पुलिस तलाशी के लिए पहुंची, तो बड़ा हंगामा खड़ा हो गया. इस दौरान पुलिस ने तेलंगाना के बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार हिरासत में भी ले लिया.
दुब्बाक विधानसभा उपचुनाव से पहले पुलिस ने सिद्दीपेट शहर में रघुनंदन राव के रिश्तेदार के घर से 18.67 लाख रुपये नकद जब्त किए. हालांकि बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस योजना के तहत बैग में पैसे रखकर लेकर आई.
BJP कार्यकर्ताओं पर 12 लाख रुपये छीनकर भागने का आरोप न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबकि, तेलंगाना पुलिस द्वारा जब्त किए गए 18.67 लाख रुपये में से 12 लाख रुपये घर के बाहर हंगामा कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनसे छीन लिए. सिद्दीपेट के पुलिस आयुक्त जोएल डेविस ने कहा, "हमने दुब्बाक विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार रघुनंदन राव से संबंधित तीन स्थानों पर छापेमारी की. वहां से 18.67 लाख रुपये जब्त किए गए, जिसमें से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 12 लाख रुपये छीन लिए और भाग गए."
#WATCH: Ruckus was created during the search that was conducted at a location related to BJP's Dubbak assembly seat by-poll candidate Raghunandan Rao. Siddipet police say,"Rs 18.67 lakhs was seized of which BJP workers snatched over Rs 12 lakhs & ran away." #Telangana (26.10.20) pic.twitter.com/scfRY8OoK1
— ANI (@ANI) October 26, 2020
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए घर में नकदी रखी गई है जिसके बाद शहर में तीन स्थानों पर छापेमारी की गई. पुलिस और सरकारी अधिकारी जब घर से बाहर निकले तो 250 से ज्यादा लोगों की भीड़ वहां इकट्ठी हो गई और पुलिस के साथ बहस करने लगी. इस दौरान खूब हंगामा हुआ. तभी भीड़ में से कुछ लोगों ने पैसे छीन लिए.
पुलिस ने कहा कि पूरी घटना की वीडियोग्राफी की गई है जिसमें कुछ लोग पुलिसकर्मियों और सरकारी अधिकारियों से धक्कामुक्की करते दिख रहे हैं. इस सिलसिले में जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस नकदी छीनने वालों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. दरअसल, दुब्बाक विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar में 'बाहुबली' श्रीनारायण सिंह के हत्याकांड में बड़ा खुलासा
चंद्रमा की सतह में पाया गया पानी, NASA ने रहस्य से उठाया पर्दा![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)