हैदराबाद: तेलंगाना में उपचुनाव से पहले सोमवार को बीजेपी उम्मीदवार एम. रघुनंदन राव के एक रिश्तेदार के घर पुलिस तलाशी के दौरान जमकर हंगामा हुआ. सिद्दीपेट शहर में दुब्बाक विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उपचुनाव उम्मीदवार रघुनंदन राव के एक रिश्तेदार के घर जब पुलिस तलाशी के लिए पहुंची, तो बड़ा हंगामा खड़ा हो गया. इस दौरान पुलिस ने तेलंगाना के बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार हिरासत में भी ले लिया.
दुब्बाक विधानसभा उपचुनाव से पहले पुलिस ने सिद्दीपेट शहर में रघुनंदन राव के रिश्तेदार के घर से 18.67 लाख रुपये नकद जब्त किए. हालांकि बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस योजना के तहत बैग में पैसे रखकर लेकर आई.
BJP कार्यकर्ताओं पर 12 लाख रुपये छीनकर भागने का आरोप
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबकि, तेलंगाना पुलिस द्वारा जब्त किए गए 18.67 लाख रुपये में से 12 लाख रुपये घर के बाहर हंगामा कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनसे छीन लिए. सिद्दीपेट के पुलिस आयुक्त जोएल डेविस ने कहा, "हमने दुब्बाक विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार रघुनंदन राव से संबंधित तीन स्थानों पर छापेमारी की. वहां से 18.67 लाख रुपये जब्त किए गए, जिसमें से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 12 लाख रुपये छीन लिए और भाग गए."
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए घर में नकदी रखी गई है जिसके बाद शहर में तीन स्थानों पर छापेमारी की गई. पुलिस और सरकारी अधिकारी जब घर से बाहर निकले तो 250 से ज्यादा लोगों की भीड़ वहां इकट्ठी हो गई और पुलिस के साथ बहस करने लगी. इस दौरान खूब हंगामा हुआ. तभी भीड़ में से कुछ लोगों ने पैसे छीन लिए.
पुलिस ने कहा कि पूरी घटना की वीडियोग्राफी की गई है जिसमें कुछ लोग पुलिसकर्मियों और सरकारी अधिकारियों से धक्कामुक्की करते दिख रहे हैं. इस सिलसिले में जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस नकदी छीनने वालों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. दरअसल, दुब्बाक विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-
Bihar में 'बाहुबली' श्रीनारायण सिंह के हत्याकांड में बड़ा खुलासा
चंद्रमा की सतह में पाया गया पानी, NASA ने रहस्य से उठाया पर्दा