BJP Protest In Hyderabad: तेलंगाना (Telangana) में सत्तारूढ़ टीआरएस (TRS) और बीजेपी (BJP) के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शनिवार (5 नवंबर) को टीआरएस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हैदराबाद (Hyderabad) में स्थित पुलिस मुख्यालाय के बार प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने हंगामा कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. 


पुलिस की कार्रवाई से नाराजा बीजेपी


बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर राज्य की सत्तारूढ़ टीआरएस पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने में विफल होने का आरोप लगाते हुए पुलिस मुख्यालय को घेर लिया. बीजेपी का आरोप है कि टीआरएस कार्यकर्ताओं ने पिछले हफ्ते यूसुफगुडा में उनके कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया. बीजेपी ने पुलिस में इसे लेकर शिकायत दर्ज दी थी. आरोप है कि घटना के एक हफ्ते बाद भी पुलिस ने टीआरएस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. 


यही नहीं बीजेपी ने पुलिस पर सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में काम करने का आरोप भी लगाया. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि उसने मामले के संज्ञान में आते ही टीआरएस पार्टी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दो मामले दर्ज कर लिए थे. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. 


तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष को लिया हिरासत में


इससे पहले गुरुवार (3 नवंबर) को पुलिस ने तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंडी संजय को उस समय हिरासत में ले लिया था, जब वह मुनुगोड़े विधानसभा क्षेत्र की ओर जा रहे थे. इस दौरान बीजेपी नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी कहासुनी भी हुई. बीजेपी नेताओं ने बंडी संजय को गिरफ्तार किए जाने का विरोध किया, जिसके कारण वहां तनाव जैसे हालात पैदा हो गए. गिरफ्तारी का विरोध करते हुए संजय और उनके समर्थक बीच सड़क पर बैठ गए. पुलिस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया. 


मुनुगोड़े में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन


बीजेपी नेता संजय ने आरोप लगाया कि चुनाव अधिकारी और पुलिस मतदान के दिन मुनुगोड़े में रुके टीआरएस नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी ने भी बुधवार देर रात मुनुगोड़े में विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस से सभी गैर-स्थानीय टीआरएस नेताओं को बाहर भेजने की मांग की. 


इसे भी पढ़ेंः-


झूठे वादे-झूठी गारंटी... कांग्रेस की पुरानी तरकीब, हिमाचल से विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी, बोले- जनता ने ठानी है BJP की जीत