Telangana Holiday: स्कूल बंद! 11 से 16 तक छुट्टी, जानें किस राज्य ने किया ये बड़ा फैसला
Sankranti Break: तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (बीआईई) ने 11 से 16 जनवरी तक संक्रांति के अवसर पर कॉलेजों में छुट्टियां घोषित की हैं. दोबारा कॉलेज 17 जनवरी से खुलेंगे.
BIE Announcement: तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIE) ने राज्य के सभी कॉलेजों में संक्रांति के अवसर पर छुट्टियों की घोषणा की है. बोर्ड ने मंगलवार (7 जनवरी) को एक आधिकारिक आदेश जारी करते हुए बताया कि 11 जनवरी (शनिवार) से लेकर 16 जनवरी (गुरुवार) तक सभी कॉलेजों में छुट्टियां रहेंगी. 17 जनवरी (शुक्रवार) को कॉलेज दोबारा खुलेंगे. इस अवधि में कॉलेजों में कोई भी क्लासेस नहीं चलायी जाएगी.
बीआईई के सचिव ने स्पष्ट किया कि यह छुट्टियां सभी सरकारी, प्राइवेट, सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त कॉलेजों पर लागू होगा. इसमें आवासीय कॉलेज, सामाजिक कल्याण कॉलेज, आदिवासी कल्याण कॉलेज, मॉडल स्कूल, बीसी कल्याण, जूनियर कॉलेज, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और सभी डिग्री कॉलेज भी शामिल हैं, जो दो वर्षीय इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं. ये फैसला सभी कॉलेजों में समान रूप से लागू होगा.
कॉलेज मैनेजमेंट को सख्त आदेश
सचिव ने विशेष रूप से प्राइवेट जूनियर कॉलेजों के प्रिंसिपल और मैनेजमेंट को निर्देश दिए हैं कि वे अवकाश अवधि के दौरान कोई कक्षाएं संचालित न करें. उन्हें सख्ती से ये आदेश पालन करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही उन्होंने कॉलेजों को चेतावनी दी है कि यदि किसी कॉलेज मैनेजमेंट ने इन निर्देशों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस कार्रवाई में कॉलेज की संबद्धता तक खत्म की जा सकती है.
संक्रांति पर छात्रों को मिलेगा सांस्कृतिक अवकाश
इस अवकाश का मुख्य उद्देश्य छात्रों को संक्रांति के त्योहार के अवसर पर सांस्कृतिक अवकाश देना और उन्हें छुट्टियों का आनंद लेने का समय देना है. तेलंगाना राज्य में संक्रांति एक प्रमुख पर्व है और बोर्ड ने इस दौरान छात्रों को बिना किसी शैक्षिक दबाव के पारंपरिक उत्सवों का हिस्सा बनने का अवसर दिया है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में घना कोहरा! दिल्ली-NCR में दो दिन बाद पड़ेगी विकट ठंड, जानें कैसा रहेगा देश का मौसम