KTR On BJP: तेलंगाना के आईटी मंत्री और बीआरएस (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव (केटीआर) ने गुरुवार (9 मार्च) को बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी में हर कोई राजा हरिश्चंद्र का भाई है. प्रधानमंत्री जिस डबल इंजन की बात करते हैं वह अडानी (Gautam Adani) का आर्थिक इंजन है और मोदी (PM Modi) का राजनीतिक इंजन है. 


तेलंगाना के सीएम केसीआर के बेटे केटीआर ने आगे कहा कि पीएम अडानी पर उनके खिलाफ आरोपों की बात क्यों नहीं करते हैं? हम कह रहे हैं कि गौतम अडानी नरेंद्र मोदी के प्रॉक्सी हैं. क्या वह लाई डिटेक्टर टेस्ट लेंगे? क्या उनमें देश के सामने आने की हिम्मत है? क्या सभी बीजेपी वाले साफ हैं? उत्पीड़न, राजनीतिक प्रतिशोध और डराना नरेंद्र मोदी के लिए कहीं और काम कर सकता है. वह आग से खेल रहे हैं और मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में उन्हें इसका एहसास होगा. 


केटीआर की बहन से होगी पूछताछ


केटीआर की बहन के कविता को दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पहले भी बीआरएस नेता से पूछताछ कर चुकी है. विपक्षी नेताओं से सीबीआई और ईडी की पूछताछ को लेकर ही विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. 


के कविता ने क्या कहा?


इस मामले पर बीआरएस एमएलसी के कविता ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक को लेकर दिल्ली में भूख हड़ताल को लेकर हमने 2 मार्च को एक पोस्टर जारी किया था. 18 पार्टियों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की. ईडी ने मुझे 9 मार्च को बुलाया है. मैंने 16 मार्च के लिए अनुरोध किया था, लेकिन पता नहीं वे किस जल्दबाजी में हैं इसलिए मैं 11 मार्च के लिए तैयार हो गई. 


"हम ईडी का सामना करेंगे"


कविता ने कहा कि जब कोई एजेंसी किसी महिला से पूछताछ करना चाहती है तो उसका मौलिक अधिकार है कि यह उसके घर पर की जाए. इसलिए मैंने ईडी से अनुरोध किया कि वे 11 मार्च को मेरे घर जांच के लिए आ सकते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे उनके पास आना होगा. मैं 11 मार्च को दिल्ली में ईडी के सामने पेश होने जा रही हूं. हमने कुछ भी गलत नहीं किया है, हम ईडी का सामना करेंगे. 


ये भी पढ़ें- 


Delhi Excise Policy Case: ED ने दूसरी बार जेल में मनीष सिसोदिया से की पूछताछ, सीएम KCR की बेटी के कविता को एजेंसी से मिला समय