BRS MP Pothuganti Ramulu Joined BJP: लोकसभा चुनाव (2024) से पहले तेलंगाना में BRS को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. तेलंगाना से BRS के वर्तमान लोकसभा सांसद पोथुगंती रामुलु ने गुरुवार (29 फरवरी) को बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. के. लक्ष्मण, राष्ट्रीय महासचिव और तेलंगाना प्रभारी तरुण चुग, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रेशखर, तमिलनाडु के सह चुनाव प्रभारी सुधाकर रेड्डी और अन्य बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में BRS सांसद पोथुगंती रामुलु ने अपने बेटे और अन्य समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थामा.
बीजेपी के साथ आते ही बांधे पीएम मोदी की तारीफों के पुल
बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद रामुलु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के बहुत बड़े नेता हैं. वह लगातार देश की भलाई के लिए काम कर रहे हैं, बिना थके बिना रुके हुए. उनकी मेहनत देखकर के ही में बीजेपी में शामिल हुआ हूं. मुझे जो भी पार्टी की ओर से काम दिया जाएगा उसे करूंगा. लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने साफ कहा कि पार्टी को तय करना है. इस बारे में मुझे कुछ नहीं कहना. पार्टी जो भी कहेगी वह करूंगा.
तेलंगाना के बड़े दलित नेता हैं रामुलु
तेलंगाना से लोकसभा के वर्तमान सांसद पोथुगंती रामुलु राज्य में दलितों के बड़े नेता माने जाते हैं. बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि उन्हें इस बार भी लोकसभा का टिकट दिया जाएगा. उनका जन आधार अपने क्षेत्र में बड़ा है और बड़े पैमाने पर लोग उनके समर्थन में हमेशा रहे हैं. इसलिए लोकसभा चुनाव से पहले उनका बीजेपी में जाना पार्टी के लिए फायदे का सबब माना जा रहा है.
क्या कहना है बीजेपी का
रामुलु के बीजेपी में शामिल होने के मौके पर मौजूद बीजेपी के महासचिव तरुण चुघ मे कहा कि बीआरएस के सिटिंग सांसद रामुलु को धन्यवाद जिन्होने बीजेपी जॉइन की है. रोज बीजेपी में कोई न कोई बड़ा नेता शामिल हो रहे हैं. समाज से जुड़े प्रॉमिनेंट लोग हैं जो बीजेपी जॉइन कर रहे हैं. देश के अंदर गरीबी के खिलाफ बड़ी जंग लड़ी जा रही है.
ये भी पढ़ें:Lucknow News: फिर सुर्खियों में टीले वाली मस्जिद का मामला, जानें- क्या हैं हिंदू और मुस्लिम पक्ष के दावे?